इंदौर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर देशभर में सेवाकार्य किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने अंगदान/नेत्रदान/देहदान का सराहनीय अभियान शुरू किया है। सांसद लालवानी ने इस अभियान के अंतर्गत अंगदान, नेत्रदान और देहदान अभियान में भी इंदौर को नंबर वन बनाने का संकल्प दिलवाया।
कलेक्टर कार्यालय पर हुई बड़ी बैठक में सांसद शंकर लालवानी, कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी, शहर के एनजीओ और कई नागरिक सम्मिलित हुए। सांसद सेवा संकल्प के अंतर्गत चलने वाले इस कार्यक्रम में एक संकल्प पत्र शेयर किया गया और अधिक से अधिक लोगों से इसे भरवाने का अनुरोध किया गया है।
सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि मा.राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आयुष्मान भव कार्यक्रम के अवसर पर देशभर में अंगदान करने का आह्वान किया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से पूरे देश में 1 करोड़ लोगों अंगदान का संकल्प लेंगे। सांसद लालवानी ने कहा कि सृष्टि का प्रथम देहदान महर्षि दधीचि ने किया था और ये हमारी आध्यात्मिक परंपरा से जुड़ा हुआ है।
सांसद लालवानी ने बताया कि विश्व भर में औसतन 10 लाख में से 46 लोग अंगदान का संकल्प करते हैं वहीं देशभर में 1 प्रतिशत से भी कम लोग ही अंगदान का संकल्प लेते हैं। कलेक्टर इलैयाराजा टी ने सभी एनजीओ से कहा कि अंगदान जैसे पुनीत कार्य में सभी मिलकर कार्य करेंगे और इंदौर को नंबर एक बनाना है। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारी, समाजसेवी संस्थाएं और एनजीओ से जुड़े लोग उपस्थित थे।