अरिहंत कॉलेज के स्टूडेंट ने जाने, डिजिटल लाइफ में सुरक्षा के उपाय

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: September 16, 2023
इंदौर पुलिस द्वारा साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये, इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी अनुक्रम में दिनांक 15.09.23 को अति. पुलिस उपायुक्त क्राइम इंदौर, अरिहंत कॉलेज खंडवा रोड इंदौर में पहुंचे।
सायबर अवेयरनेस के तहत अरिहंत कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में एडीशनल डीसीपी क्राइम श्री राजेश दंडोतिया ने, अपनी 157 वीं कार्यशाला में करीब 500 स्टूडेंट्स को  पुलिस के पास आने वाली साइबर क्राइम की शिकायतों की केस स्टडी के आधार पर होने वाले विभिन्न प्रकार के फ्रॉड जैसे एटीएम फ्रॉड, ओटीपी फ्रॉड, लिंक फ्रॉड, गूगल से कस्टमर केयर नंबर लेने वाले फ्रॉड, ओएलएक्स फ्रॉड, सेक्सटॉर्शन फ्रॉड, सोशल मीडिया पर होने वाली फिशिंग, बुलिंग आदि के बारे में बताते हुए, साइबर अपराधों के प्रकारों और इनसे बचने के तरीकों को बताया और सभी को जागरूक और सावधान रहने की सीख दी।
इस अवसर पर संस्थान के स्टूडेंटस, सहित स्टाफ भी उपस्थित रहा, जिन्होनें भी साइबर अपराधों को जाना।