CM योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में अहिल्या उत्सव के लिए लोकसभा स्पीकर को सोपा चेक

Deepak Meena
Published on:

इन्दौर विकास प्राधिकरण द्वारा अहिल्या उत्सव समिति, इन्दौर को प्रतिवर्ष इन्दौर की सांस्कृतिक एवं सामाजिक सरोकारों का पोषण उद्देश्य से आर्थिक सहयोग दिया जाता रहा है। इसी क्रम में प्रतिवर्ष अहिल्या उत्सव समिति, इन्दौर को इस वर्ष भी आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया है, उल्लेखनीय है कि समिति द्वारा वार्षिक पुरस्कार एवं समारोह का वृहद आयोजन किया जाता है।

अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा द्वारा इस वर्ष भी रूपये 8,00,000/- का सहयोग समिति को देने बाबद निर्णय लिया गया। उनके द्वारा प्रदान किये गये निर्देशों के परिपालन में प्राधिकरण उपाध्यक्ष राकेश ‘‘गोलू’’ शुक्ला द्वारा उपरोक्तानुसार राशि का चेक बनवाकर मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि आदित्यनाथ योगी माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश की उपस्थिति में सुमित्रा महाजन पूर्व लोकसभा स्पीकर को सोपा, इस अवसर पर अहिल्या उत्सव समिति के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

जयपालसिंह चावड़ा ने बताया कि विगत 2-3 वर्षो से अहिल्या उत्सव समिति को पूर्ण निर्धारित राशि से बढ़ाकर सहयोग राशि प्रदान की जाती रही है, ताकि शहर की इस पुरातन परम्परा को अक्षुण रखा जा सके।