शोले के गब्बर को इस तलब की वजह से कई बार होना पड़ा शर्मिंदा, सेट पर कर दी थी ये हरकत

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: September 12, 2023

अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, जया बच्चन और धर्मेंद्र की फिल्म शोले का आज भी बहुत क्रेज है। यह सिनेमा की ब्लॉकबस्टर फिल्म रही है। जब इस फिल्म की बात की जाती है तो सभी किरदार आंखों के सामने नजर आ जाते हैं। यह एक ऐसी फिल्म रही है जिसमें लीड एक्टर से कहीं ज्यादा चर्चे फिल्म के विलेन यानी गब्बर सिंह के किए जाते हैं। आज एक बार फिर हम अमजद खान की बात कर रहे हैं जिन्होंने शोले फिल्म में गब्बर सिंह का किरदार निभाया हैं। गब्बर सिंह को एक चीज की बड़ी लत लगी हुई थी। जब उन्हें वो चीज नहीं मिलती थी, तो उन्हे गुस्सा आ जाता था। अब आप सोच रहे होंगे कि वह ऐसी कौन सी चीज है तो वो चीज है चाय। जी हां….चाय।

दरअसल, अमजद खान चाय के बहुत शौकीन थे। उन्हें चाय इस हद तक पसंद थी जिसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता है। सेट पर अमजद खान शूटिंग के दौरान 30 से 40 कप चाय पी जाया करते थे। एक बार वे खाना खाए बिना रह सकते थे। लेकिन चाय के बिना उनका जीना मुश्किल हो जाता था। अगर उन्हें चाय नहीं मिलती थी तो वह शूटिंग सेट पर काम नहीं कर पाते थे।

शोले के गब्बर को इस तलब की वजह से कई बार होना पड़ा शर्मिंदा, सेट पर कर दी थी ये हरकत

सेट पर बांध दी थी भैंसे

एक बार जब सेट पर दूध खत्म हो जाने की वजह से चाय नहीं मिल पाई, तब अमजद खान ने कुछ ऐसा किया कि सभी दंग रह गए। 10 रूपए की चाय
के लिए अमजद खान ने हजारों रुपए खर्च कर दिए थे। इस दौरान अमजद खान ने 1 नहीं बल्कि 2-2 भैंसों को सेट पर बांध दिया था और कहा था की अब चाय किसी भी हालत में बननी चाहिए।