विधायक मालिनी गौड़ और महेन्द्र हार्डिया ने किया रथ संचालन का शुभारंभ

Deepak Meena
Published on:

इंदौर : इंदौर जिले में आज शासन की उपलब्धियों एवं महत्वपूर्ण योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिये विधानसभा क्षेत्र क्रमांक इंदौर-4 और इंदौर-5 के विभिन्न क्षेत्रों में विकास रथ पहुंचा। आज विधानसभा क्षेत्र इंदौर-4 में विधायक मालिनी गौड़ ने और विधानसभा इंदौर-5 में विधायक महेन्द्र हार्डिया ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ रथ संचालन का शुभारंभ किया। राज्य शासन की विकास गाथाओं और शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी को जन-जन तक पहुंचाने के लिये विकास रथ निकाले जा रहे हैं। यह विकास रथ गरीब कल्याण महाअभियान के अंतर्गत चल रहे हैं। विकास रथ जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचेंगे और ग्रामीणों को विकासगाथा बताएंगे और शासकीय योजनाओं की जानकारी देंगे।

इन रथों में एलईडी लगी हुई है, एलईडी के माध्यम से विकास पर केन्द्रित फिल्में प्रदर्शित की जा रही है। इन फिल्मों के माध्यम से ग्रामीणों को प्रदेश सरकार की योजनाओं को प्रदर्शित किया जा रहा है। विकास रथों में लगी एलईडी के माध्यम से विकास पर आधारित विभिन्न वीडियो फिल्म और गीत दिखाये जायेंगे। इन वीडियो में जिले के विकास पर केन्द्रित फिल्म भी दिखाई जायेगी। रघुवीर यादव द्वारा गाया गया मध्यप्रदेश गान, मध्यप्रदेश पर आधारित फिल्म तब और अब, मध्यप्रदेश में केन्द्र सरकार की योजनाएँ तब और अब, अद्भुत मध्यप्रदेश, जन-सरोकार, वंदे-मध्यप्रदेश, महिला सशक्तिकरण, लाड़ली बहना सेना, कृषि और सिंचाई, स्व-सहायता समूह और सीखो-कमाओ योजना पर आधारित वीडियो फिल्में दिखाई जायेगी। जिलों में लगने वाले हाट-बाजार तथा विभिन्न धार्मिक एवं सार्वजनिक स्थलों, ग्रामीण क्षेत्रों, नगरीय क्षेत्रों के वार्डों में और प्रमुख स्थलों पर विकास रथ से वीडियो फिल्मों का प्रदर्शन कर प्रचार-प्रसार करेंगे।

जिले में विकास रथ निकाले जाने का सिलसिला जारी है। यह विकास रथ प्रतिदिन निर्धारित रुट चार्ट के अनुसार ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में लोगों को मध्यप्रदेश सरकार की योजनाओं एवं विकास और गरीब कल्याण योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं। जिससे अधिक से अधिक पात्र हितग्राही शासन की योजनाओं का लाभ उठा सकें। विकास रथों के सफल संचालन हेतु समस्त जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को अपने-अपने जनपद पंचायत के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। प्रचार रथों में शासकीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए बड़ी एलईडी वाल भी लगाई गई है, जिसके माध्यम से सार्वजनिक स्थलों पर योजनाओं की और इससे जुड़ी उपलब्धियों से संबंधित आडियो-विजुअल सामग्री व फिल्म का प्रदर्शन किया जा रहा है। इन रथों के माध्यम से विशेषकर लाड़ली बहना योजना, लाड़ली सेना के संबंध में भी महिलाओं को जानकारी दी जायेगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना, वन्दे मध्यप्रदेश, कृषि और सिंचाई संबंधी योजनाओं की जानकारी भी जन-जन तक पहुंचायी जायेगी।