इंदौर : जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट आज 12 सितम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे इंदौर जिले के सांवेर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम डकाचिया में आयोजित एक समारोह में जिले के पहले भव्य और विशाल कबड्डी स्टेडियम का भूमि पूजन करेंगे। इस स्टेडियम के लिए मंत्री सिलावट के प्रयासों से तीन करोड़ 16 लाख रुपए मंजूर हुए हैं। इस कबड्डी स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय स्तर की सभी सुविधाएं मौजूद रहेंगी।
भूमिपूजन कार्यक्रम में सांसद शंकर लालवानी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। विशेष अतिथि के रूप में पूर्व विधायक राजेश सोनकर, जिला पंचायत अध्यक्ष रीना सतीश मालवीय, जनपद अध्यक्ष रामकन्या मानसिंह चौहान, भारत सिंह चौहान, अंतर सिंह दयाल, दिलीप चौधरी, हुकुम पटेल, विद्या माखन पटेल, प्रहलाद पटेल, रमेश पटेल तथा लखन पटेल उपस्थित रहेंगे।
मंत्री सिलावट ने बताया कि इस स्टेडियम के लिये विशेष प्रयास किये गये हैं। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के ग्रामीण यांत्रिकी सेवा द्वारा तीन करोड़ 16 लाख रूपये की मंजूरी मिली है। यह स्टेडियम अंतराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं से युक्त रहेगा। स्टेडियम का एरिया 1350 स्केयर मीटर (14531 स्केयर फीट) है। स्टेडियम की क्षमता 500 दर्शकों की बैठने की रहेगी। स्टेडियम में दो कबड्डी ग्राउण्ड होंगे। स्टेडियम में पांच रूम जिसमें बाथरूम/टायलेट भी रहेगे। स्टेडियम में पांच दुकान पेवेलियन के पीछे वाले भाग में बाहर रहेगी। महिला/पुरूष बाथरूम/टायलेट अलग-अलग रहेगे। स्टेडियम एक वर्ष में बनकर तैयार हो जायेगा। पूरा कैम्पस जीआई सीट से कवर्ड रहेगा।