उज्जैन : मध्यप्रदेश के उज्जैन नगरी में विराजमान बाबा महाकाल जो कि विश्व प्रसिद्ध है। 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा महाकाल के प्रति लोगों की इतनी ज्यादा आस्था है कि रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु दुनिया भर से उज्जैन नगरी बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं।
उज्जैन में बने महाकाल लोक के बाद से लगातार श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है। बाबा महाकाल के दर्शन करने आने के साथ ही बहुत से श्रद्धालु ऐसे भी हैं, जो कि अपनी आस्था और श्रद्धा से बाबा महाकाल के मंदिर में चढ़ावा भी चढ़ाते हैं।
सोमवार यानी आज मुंबई के एक श्रद्धालु ने 51 लाख रुपए का चेक प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान को भेंट किया है। श्रद्धालु ने मंदिर परिसर में चल रहे विकास कार्यों में अपना योगदान देने के लिए यह राशि प्रदान की है। 51 लाख रुपए का दान करने वाले श्रद्धालु का नाम गोपाल द्विवेदी है, जो कि बाबा महाकाल के बड़े भक्त हैं।
बता दें कि, सोमवार के दिन बाबा महाकाल की शाही सवारी भी निकलती है, जिसमें भी लाखों की संख्या में श्रद्धालु दूर-दूर से आते हैं। आज भी बाबा महाकाल की शाही सवारी निकली इससे पहले प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान प्रदेश में हुई अच्छी वर्षा होने के बाद बाबा महाकाल की पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचे थे।
इस दौरान ही श्रद्धालु गोपाल द्विवेदी द्वारा 51 लख रुपए का चेक दान किया गया। जिसकी तस्वीर भी अब सामने आई है। इस विषय में जानकारी देते हुए महाकाल मंदिर के पुजारी प्रदीप गुरु ने बताया कि स्पेन वेंचर बिल्डर एंड डेवलपमेंट कंपनी के मालिक द्वारा मंदिर परिसर में चल रहे विकास कार्यों में योगदान के लिए 51 लख रुपए का चेक दिया गया है।