CM शिवराज के इस ऐलान से छात्रों की हुई बल्ले-बल्ले, अब 60 प्रतिशत अंक लाने पर भी मिलेगा लैपटॉप

Deepak Meena
Published on:

MP News : साल के अंत में मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है। इससे पहले प्रदेश की दो बड़ी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस और बीजेपी लगातार जनता को साधने में लगी हुई है। आए दिन कई बड़े ऐलान किए जा रहे हैं। इतना ही नहीं भारतीय जनता पार्टी की तरफ से जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जा रही है।

जिसके माध्यम से बीजेपी लोगों तक पहुंच कर उनसे जीत का आशीर्वाद ले रही है। इस दौरान प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान कई बड़े ऐलान करते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में आज खरगोन में जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान उन्होंने एक और बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि अब 450 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा।

इतना ही नहीं उन्होंने इस दौरान यहां भी स्पष्ट किया है कि उज्ज्वला योजना के अलावा भी 450 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। चुनावी साल में सीएम शिवराज का यह बड़ा ऐलान है। उन्होंने आगे कहा कि इसके लिए वह सूची तैयार करवा रहे हैं। सनावद में मंच से घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने छात्र-छात्राओं को कई लाभ दिए।

उन्होंने कहा कि अब तक 12वीं कक्षा में 75 फीसदी नंबर लाने पर लैपटॉप दिया जाता था, उसे वह 60 फीसदी कर रहे हैं। इसके बाद अब 12वीं कक्षा में 60 फीसदी अंक लाने पर छात्रों को लैपटॉप दिए जाएंगे। साथ ही आने वाले साल से कक्षा 12वीं में हर स्कूल में टॉप 3 स्टूडेंट को स्कूटी भी दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी बड़े शिक्षण संस्थान जिनमें मेडिकल, इंजीनियरिंग कॉलेज भी शामिल हैं, उनमें प्रदेश के गरीब भाई बहनों के बच्चों के एडमिशन लेने पर उनकी फीस भी प्रदेश सरकार ही भरेगी, चाहे यह बच्चे किसी भी जाति या धर्म के हो।