MP News : साल के अंत में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है। इससे पहले प्रदेश की दो बड़ी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस और बीजेपी लगातार जनता को साधने में लगी हुई है। आए दिन कई बड़े ऐलान किए जा रहे हैं। इतना ही नहीं भारतीय जनता पार्टी की तरफ से जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जा रही है।
जिसके माध्यम से बीजेपी लोगों तक पहुंच कर उनसे जीत का आशीर्वाद ले रही है। इस दौरान प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान कई बड़े ऐलान करते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में आज खरगोन में जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान उन्होंने एक और बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि अब 450 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा।
इतना ही नहीं उन्होंने इस दौरान यहां भी स्पष्ट किया है कि उज्ज्वला योजना के अलावा भी 450 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। चुनावी साल में सीएम शिवराज का यह बड़ा ऐलान है। उन्होंने आगे कहा कि इसके लिए वह सूची तैयार करवा रहे हैं। इस जन आशीर्वाद यात्रा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा भारतीय जनता पार्टी के कई दिग्गज नेता भी उनके साथ मंच साझा करते हुए नजर आए।