Minsiter Gopal Bhargava: विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे नजदीक आती जा रही है वैसे ही मध्यप्रदेश में राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई है आए दिन कई दिग्गज नेता अपनी पार्टी को छोड़कर विपक्ष पार्टी में शामिल होते हुए नजर आ रहे हैं। विधानसभा चुनाव की फिलहाल तारीख का ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन इससे पहले भारतीय जनता पार्टी को एक के बाद एक कई बड़े झटके लग चुके हैं।
बीजेपी के अब तक कई बड़े नेता कांग्रेस का दामन धाम चुके हैं। इस बीच एक और वीडियो काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बना हुआ है, जिसमें शिवराज सरकार के PWD मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता गोपाल भार्गव ने भरी सभा में मुख्यमंत्री बनने का आशीर्वाद मांगा है। उनका यह वीडियो सामने आने के बाद से ही अब काफी चर्चाओं में है।
दरअसल मंत्री गोपाल भार्गव का यह वीडियो सागर जिले के गढ़ाकोटा का है जहां वे 5 सितंबर शिक्षक दिवस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे जहां उन्होंने जनता से आशीर्वाद लिया इस दौरान उन्होंने कहा है कि जनता का प्यार उन पर रहा है पहले वह विधायक बने और लंबे समय से कैबिनेट मंत्री हैं लेकिन अब वह इससे भी बड़ी पोस्ट का आशीर्वाद चाहते हैं।
अब उनका यह वीडियो सामने आने के बाद से ही मध्यप्रदेश की राजनीति में हलचल पैदा हो गई है और अब कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं जिस तरह से उन्होंने बड़े पद पर पहुंचने का आशीर्वाद मांगा है कहीं ना कहीं यहां भी प्रयास लगाए जा रहे हैं कि उनका नाम भी मुख्यमंत्री की रेस में चल रहा है? यह पहली बार नहीं है इससे पहले भी मुख्यमंत्री बनने की अपनी इच्छा जाहिर कर चुके हैं।
गोपाल भार्गव एक बड़ा चेहरा है कांग्रेस उन्हें हराने के लिए हर बार चुनाव में बड़ी रणनीति अपनाती है। लेकिन पिछले आठ बार से उनसे कोई भी सीट नहीं छीन पाया है। बता दें कि, मंत्री जी सागर जिले की रहली विधानसभा से लगातार विजय बनते आ रहे हैं। फिलहाल मध्य प्रदेश में भाजपा द्वारा जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जा रही है।
जिसमें पार्टी के दिग्गज जनता के बीच में पहुंचकर जनता से जीत का आशीर्वाद ले रहे हैं। हालांकि आने वाला समय ही बताया कि मुख्यमंत्री पद पर किस चयनित किया जाता है। लेकिन फिलहाल मंत्री गोपाल भार्गव का वीडियो सामने आने के बाद से मध्य प्रदेश की राजनीति में हलचल पैदा हो गई है।