दर्शकों के लिए खुशखबरी, इंदौर में एक और मल्टीप्लेक्स शुरू

Shivani Rathore
Updated:

इंदौर : मिनी मुंबई के नाम से जाने जाना वाला शहर इंदौर आपके लिए मनोरंजन की दुनिया में एक नई  सौगात लेकर आया है, जो इंदौरी दर्शकों के लिए किसी बड़ी ख़ुशी से काम नहीं है।

जी हाँ, दरअसल, इंदौर में एक नया मल्टीप्लेक्स इंदौर में राऊ सर्कल के पास मुम्बई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर फनडोर मॉल में शुरू किया गया है, जिसमें शुरुआती आमंत्रण दर पर टिकिट मात्र 99 रुपया रखा गया है।

कार्निवाल सिनेमा ने शहर के दर्शकों को अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ सिनेमा का सर्वश्रेष्ठ अनुभव प्रदान करने के लिए अपना यह तीसरा मल्टीप्लेक्स खोला है।