OMG 2 के ब्लॉकबस्टर होने के बाद खुली अक्षय कुमार की किस्मत, खत्म हुआ फ्लॉप का सफर, हाउसफुल 5 के लिए दांव पर लगा दिए इतने करोड़

Share on:

Housefull 5 Budget: अक्षय कुमार स्टारर ‘ओएमजी 2’ के ने जहां एक ओर सफलता के झंडे गाड़ें। वहीं इस फिल्म में अक्षय कुमार की शानदार एक्टिंग के चलते सब तरफ से उन्हें तरफ सुनने को मिल रही हैं। साथ ही लगातार फ्लॉप फिल्मो के बाद अक्षय कुमार ने ये ब्लॉकबस्टर फिल्म बॉलीवुड को दी हैं। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा की ये फिल्म अक्षय को करियर को डूबने से बचाने वाली साबित हुई और उनकी फ्लॉप फिल्मों का सफर समाप्त हुआ।

इस फिल्म की रिलीज से पूर्व जहां अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के लिए अपने करियर को दांव पर लगाने का रिस्क सबसे बड़ी चुनौती बन गया था। लेकिन इस लेटेस्ट रिलीज फिल्म ने अक्षय की बंद किस्मत के ताले खोल दिए हैं। साथ ही इस फिल्म की कामयाबी ने उनके करियर को फिर से चमका दिया है। यहां तक ही नहीं बल्कि उनकी आगामी फिल्म का बजट भी बेहद ज्यादा है जिसे सुनकर शायद आपका दिमाग घूम जाएगा। दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो खबरों की मानें तो अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘हाउसफुल 5’ की रकम लगभग 400 करोड़ के करीब हैं।

‘हाउसफुल 5’ के बाकी पार्ट्स भी रहें सुपरहिट

13 वर्ष पूर्व से अभिप्राय वर्ष 2010 में ‘हाउसफुल’ फिल्म का प्रथम भाग आया था। इस फिल्म के पहले संस्करण की सफलता के बाद बैक टू बैक 4 संस्करण बने और चारों पार्ट सुपरहिट हुए। यहां तक कि ‘हाउसफुल’ को सबसे कामयाब फ्रेंचाइजी भी कहा जाता है। इन चारों फिल्मों के ब्लॉकबस्टर होते ही मेकर्स ने खूब शानदार कमाई की। वहीं अब 5वें भाग को और भी अधिक अच्छा बनाने के लिए मेकर्स ने इस पर अधिक से अधिक रकम व्यय करके इसे बड़े और अलग अंदाज में शूट करने की योजना बनाई है।

400 करोड़ का सबसे बड़ा बजट

हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ‘हाउसफुल 5’ (Housefull 5) का बजट लगभग 400 करोड़ है। फिल्म की शूटिंग यूके की ब्यूटीफुल जगहों पर की जाएगी। इस फिल्म में अक्षय कुमार के अतिरिक्त अभिनेता रितेश देशमुख का नाम तो कन्फर्म हो चुका है, लेकिन बाकी स्टार कास्ट पर से अभी पर्दा उठना शेष है। ‘हाउसफुल’ फ्रेंचाइजी की स्टार्टिंग वर्ष 2010 में हुई थी जिसका डायरेक्शन साजिद खान ने किया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

वहीं सेकेंड पार्ट ‘हाउसफुल 2’ का डायरेक्शन भी साजिद खान ने ही किया था। लेकिन इसके बाद पार्ट 3 और 4 निर्देशन फरहाद सामजी ने किया था और अब शूट होने वाले 5वें पार्ट का डायरेक्शन भी फरहाद ही करेंगे। वहीं फिल्म के रचनाकार साजिद नाडियाडवाला है। इस फ्रेंचाइजी के प्रथम भाग को छोड़कर अन्य भाग दूसरे, तीसरे और चौथे ने 100 करोड़ से ज्यादा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। ऐसे में ‘हाउसफुल 5’ को लेकर भी मेकर्स को इस फिल्म से काफी ज्यादा अपेक्षाएं हैं। अब देखना होगा की ये फिल्म फैंस और मेकर्स के लिए खरी उतरती हैं या नहीं।