15 सितंबर तक जारी होगी कांग्रेस की पहली लिस्ट! ये नेता हो सकते हैं शामिल

bhawna_ghamasan
Published on:

मध्य प्रदेश में भाजपा के बाद अब विधानसभा चुनाव के लिए जल्द ही कांग्रेस के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा होने वाली है। 15 सितंबर तक पार्टी की ओर से उम्मीदवारों की पहली सूची जारी हो सकती है इस बात की जानकारी कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भवन जितेंद्र सिंह ने दी है।

चेयरमैन भंवर जितेंद्र सिंह ने बताया कि पार्टी की ओर से 15 सितंबर तक पहली सूची जारी करने की कोशिश जारी है। सोमवार को यानी आज विधायकों से वन टू वन चर्चा करने के बाद मंगलवार को दावेदारों के लिए ओपन डे रखा गया है। साथ ही साथ उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए सर्वे करवाया गया है।

अध्यक्ष भवर जितेंद्र सिंह ने पार्टी का प्लान बताते हुए आगे कहा कि जहां सिंगल नाम है पहले वहां नाम तय होंगे। कांग्रेस के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि जमीनी नेता सामने आए हैं।