Indore News: बिजली कंपनी के 1250 कर्मचारियों को लगा कोविड टीका

Rishabh
Published on:
MP Vaccination Mahaabhiyan 2

इंदौर: मप्रपक्षेविविकं के प्रबंध निदेशक अमित तोमर की पहल पर पोलोग्राउंड बिजली मुख्यालय स्थित हास्पिटल को कोविड टीकाकरण केंद्र बनाया गया है। यहां अब तक आठ कार्य दिवस में 1250 कर्मचारियों, अधिकारियों को टीका लगाया गया है। प्रशासन ने फंट्र लाइन वर्कर की श्रेणी में शामिल कर सभी बिजली कर्मचारियों के लिए निःशुल्क टीके की व्यवस्था की है। कोई भी कर्मचारी अपने परिचय पत्र एवं आधार की कापी के साथ कार्य दिवस में सुबह 9 से शाम 4 के बीच कोविड बचाओ टीका लगवा सकता है।