आमजन की परेशानी को खुद की समझे, अधुरे कार्य शीघ्र पूर्ण करें – संभागायुक्त

Deepak Meena
Published on:

इंदौर : संभागायुक्त मालसिंह ने आज जल जीवन मिशन के अंतर्गत संचालित परियोजनाओं की संभागीय समीक्षा बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि आमजन को पानी परेशानी नहीं होनी चाहिए। निर्बाध जल आपूर्ति को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। प्रगतिरत, अधुरी, बंद पड़ी व नवीन योजनाओं को तीव्र गति दे। गुणवत्ता के साथ सभी कार्य समय सीमा में पूर्ण करें।

संभागायुक्त ने इंदौर सहित संभाग के सभी जिलों में संचालित जल परियोजनाओं की विस्तृत समीक्षा के दौरान हर छोटे-मोटे कार्य से लेकर निर्माण, पानी पहुंचाने की व्यवस्था, ग्रामीणों को सुलभ जल जैसी अन्य कई जानकारियां अधिकारियों से ली। बैठक में बताया गया कि सभी जिलों में परियोजनाओं के जो कार्य बचें हैं उन्हें दिसम्बर से मार्च माह तक पूरे कर लिये जायेंगे। कुछ समस्याएं सामने आने पर उन्होंने कहा कि डीपीआर बनाने में विलंब ना करें, तालमेल से कार्य करें। शासन स्तर पर कोई कार्य बाकी हो तो उसे मुख्यालय को अवगत करायें। उन्होंने कार्यपालन यंत्रियों और जल विकास निगम के जिला प्रबंधकों को जिला कलेक्टरों के संपर्क में रहकर उनके निर्देशानुसार कार्य करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने एक सटिक उदाहरण देते हुये कहा कि अगर एक दिन हमारे घर में पानी नहीं आता है तो हमे कितनी परेशानी होती है, अब समझो जहां 15-15 दिन तक पानी नहीं मिल रहा है वहां क्या स्थिति होगी? हमे ऐसे क्षेत्रों के लोगों की परेशानी समझाना होगी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा आयोजित बैठक में जिला पंचायत के सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा जिले के संबंधित विभाग के कार्यपालन यंत्री उपस्थित थे।

सभी कार्य आज से ही शुरू करें
संभागायुक्त ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से ढाई घंटे तक जल जीवन मिशन की विस्तृत समीक्षा की। सभी जिला पंचायतों के सीईओ को निर्देश दिये कि अधूरे कार्यों को अपनी स्वयं जिम्मेदारी समझते हुए पूर्ण करायें। इन कार्यों को आज से ही शुरू करवायें। अधिकारी खुद स्थल पर जाकर गुणवत्ता देखें। हर छोटे-मोटे कार्य के लिये बेवजह रुकावट पैदा ना हो इसका भी ध्यान रखें।

मुझे लक्ष्य हासिल की जानकारी मिले
संभागायुक्त ने समीक्षा बैठक में कहा कि लापरवाही और टालमटोल का रवैया बिलकुल बर्दाशत नहीं किया जायेगा। सभी विभाग और जिम्मेदार शिकवा-शिकायतें छोड़कर बेहतर कार्य करें। शासन स्तर पर जो लक्ष्य तय किया गया है उसे समय सीमा में पूर्ण करें। अब मुझे लक्ष्य पूर्ण हासिल करने की जानकारी मिलनी चाहिए। किसी को परेशानी या समस्या हो तो कलेक्टर से दिशा निर्देश प्राप्त करें।

लाड़ली बहना और लाड़ली सेना को दे जिम्मेदारी
बैठक में उन्होंने संभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि महिला स्व सहायता समूहों को सशक्त बनाया जाये। इन समूहों के माध्यम से पंचायतें व विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में जलकर की वसूली करवायें। बकाया राशि वसूलने में कई महिला संगठन अग्रणी है। समूहों को उपार्जन का काम देना भी प्राथमिकता से करें। लाड़ली बहना और लाड़ली सेना इसके लिये सबसे बेहतर विकल्प हो सकते है। इनको जिम्मेदारी देना ठीक है। इनके द्वारा वसूली से किसी को परेशानी भी नहीं होगी। महिला समूह श्रेष्ठतम योगदान दे सकती है। समूहों को ट्रेनिग देकर यह कार्य करवाना बेहतर होगा।

कार्यपालन यंत्री को नोटिस जारी
आलीराजपुर जिले के कार्यपालन यंत्री एस.आर. मेढ़ा द्वारा परियोजना की आधी-अधूरी जानकारी देने पर संभागायुक्त ने नाराजगी जताई। महती बैठक में उनके पास विस्तृत जानकारी भी नहीं थी। कई बार पूछने पर भी वे ठीक से जवाब नही दे पाये। वही ज़िले में कुछ महत्वपूर्ण जल प्रदाय योजनाओं के बंद मिलने पर उनकी लापरवाही पाई गई। उन्हें नोटिस जारी कर कार्यवाही प्रस्तावित की गई।

सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करें
सीएम हेल्पलाइन, विभागीय जांच और पेंशन प्रकरणों को शीघ्र निराकृत करने के निर्देश भी बैठक में दिये गये। आमजन से जुड़े हर कार्य को महत्वता देते हुये शीघ्र कार्यवाही एवं निराकृत के निर्देश भी दिये। स्पष्ट कहा गया कि किसी को परेशानी ना हो इसका पूर्ण ध्यान रखें।