MP

पीएम पद की उम्मीदवारी पर भारी टक्कर, AAP ने बढ़ाया इस बड़े नेता का नाम

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: August 31, 2023

‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल दलों की मुंबई में मीटिंग होने जा रही है। विपक्षी प्रमुख विपक्षी दल 31 अगस्त और 1 सितंबर को आगे की रणनीति पर मंथन करेंगे। इस बैठक में गठबंधन के संयोजक के नाम पर भी मोहर लगा सकती है। आपको बता दें, नेताओं के मुंबई पहुंचने का सिलसिला बुधवार से जारी है। वहीं आज शाम तक भी कई दलों के नेता मुंबई पहुंचेंगे। सत्ता पक्ष का आरोप रहा है कि विपक्ष के पास ना तो नेता है और ना ही कोई रणनीति है इस तरह के उठ रहे सवालों के जवाब खोजने की बैठक में कोशिश की जाएगी।

दिल्ली में सबसे कम महंगाई

पीएम पद की उम्मीदवारी पर भारी टक्कर, AAP ने बढ़ाया इस बड़े नेता का नाम

आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने बुधवार को कहा, ” मैं चाहूंगी कि अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवार बने। इतनी कमर तोड़ महंगाई में भी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सबसे कम महंगाई है। यहां मुफ्त पानी, मुफ्त शिक्षा , मुफ्त बिजली , महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा, बुजुर्गों के लिए मुक्त तीर्थ यात्रा हैं। फिर भी सरप्लस बजट पेश किया गया है। केजरीवाल जनता से जुड़े मुद्दे उठाते हैं और मौजूदा सरकार के खिलाफ एक चुनौती के रूप में उभरते हैं।

 

इंडिया’ गठबंधन तय करेगा कि कौन होगा पीएम

वहीं दूसरी तरफ केजरीवाल कैबिनेट में मंत्री गोपाल राय ने भी केजरीवाल को पीएम उम्मीदवार बनाने की बात कही। साथ ही साथ उन्होंने कहा, कि ‘इंडिया’ गठबंधन तय करेगा कि पीएम पद पर उम्मीदवार कौन होना चाहिए। हरदौल से आता है कि उसका शीर्ष नेता पीएम पद का उम्मीदवार बनें।

मायावती का इंडिया गठबंधन में शामिल होने से इनकार

कई दिनों में चर्चाओं में थी कि क्या बसपा सुप्रीमो मायावती भी विपक्ष के गठबंधन का हिस्सा बनने जा रही है ? मायावती ने साफ कर दिया है कि वह ‘इंडिया’ किसी के साथ मिलकर चुनाव नहीं लड़ेंगी।