सावन का महीना चल रहा है ऐसे में विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल की प्रत्यक्ष सोमवार को सवारी निकलती है जिसे देखने के लिए लाखों में श्रद्धालु देश दुनिया से उज्जैन नगरी पहुंचते हैं। बाबा महाकाल की नगरी में रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं।
लेकिन जब से महाकाल लोग का लोकार्पण हुआ है इसके बाद से महाकाल मंदिर में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। पहले जहां एक दिन में 20 से 30000 लोग दर्शन करने के लिए आते थे अब यहां संख्या बढ़कर एक लाख तक पहुंच चुकी है।
बाबा महाकाल की पालकी के दौरान तो दो ढाई लाख तक संख्या पहुंच जाती है हाल ही में बाबा महाकाल की नगरी में दर्शन करने आने वाले लोगों की काउंटिंग के लिए कैमरे लगाए गए हैं ऐसे में ताजा जानकारी के अनुसार 51 दिन में पौने दो लाख लोग उज्जैन नगरी पहुंचे हैं, जो कि एक बहुत बड़ा आंकड़ा है दर्शन के मामले में तिरुपति बालाजी को भी महाकाल दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं ने पीछे छोड़ दिया है। यहां संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
इस विषय में मंदिर के पुजारी और ट्रस्टी का भी कहना है कि किसी भी शहर में इतनी तेजी से ग्रोथ होना बहुत बड़ी बात है। क्योंकि जब से महाकाल लोग का निर्माण हुआ है इसके बाद से हमेशा बाबा महाकाल की नगरी में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है। सावन महीने में श्रद्धालुओं ने कई रिकॉर्ड बनाएं है।