इंदौर में फैशन शो का हुआ आयोजन, मिस्ट्री वुडलैंड थीम बेस्ड शानदार कलेक्शन के साथ नजर आए डिजाइनर

ShivaniLilahare
Published on:

Fashion Show Organized In Indore: स्मार्ट सिटी इंदौर के एसेंशिया होटल में फैशन शो का आयोजन किया गया। डीएसआईएफडी इंस्टीट्यूट के फैशन डिजाइनर्स एक बार फिर से फैशन की दुनिया में अपने बेहतरीन कलेक्शन के साथ नजर आए। डिजाइनरों ने मिस्ट्री वुडलैंड थीम पर आधारित 12 विभिन्न प्रकार के कलेक्शन का प्रदर्शन किया। जिसमें फैब्रिक डेवलपमेंट, लाइनिंग इफेक्ट, बर्निंग इफेक्ट, चमकीले कलर्स और अलग-अलग रंग का इस्तेमाल किया गया।

सोशल वर्कर्स भी हुए शामिल

इस शो का मूल सिद्धांत इकोफ्रेंडली आउटफिट बनाना और फैशन की दुनिया में नई तकनीकी को इस्तेमाल करना रहा है। इस आयोजन में खुबसूरत कलेक्शन को लेकर इंस्टीट्यूट की फैकल्टी निधि दवे बकोरे और सृष्टि देवपुजारी ने अहम भूमिका निभाई। फैशन शो में नए फैशन के साथ डिजाइनर ने सस्टेंबल गारमेंट पर भी ध्यान दिया है। इस शो के लिए कई सारे सोशल वर्कर्स ने उपस्थित होकर शो की गरिमा को बढ़ाया।

IMC कमिश्नर रही मुख्य अतिथि

इंदौर शहर की IMC कमिश्नर हर्षिका सिंह को शो की मुख्य अतिथि बनाया गया। जिन्होंने डिजाइनर के कलात्मक पोशाकों की तारीफे की। इस दौरान शहर के मशहूर डिजाइनर्स की मौजुदगी से इंस्टीट्यूट के डिजाइनरों को प्रोत्साहन भी मिला है। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य के कई रास्ते भी खुल गए। जिसकी सफलता पर इंस्टीट्यूट की मैनेजिंग डायरेक्टर मिस तृप्ति कुमायू ने आयोजन में उपस्थित हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।