Bank Holiday: सितंबर महीने में छुट्टियों की भरमार, 16 दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें पूरी लिस्ट

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: August 27, 2023

Bank holiday in september:अगस्त माह को समाप्त होने में अब केवल चार दिन ही शेष बचे हैं। जिसके बाद नए महीने यानी सितंबर महीने की शुरुआत होगी। वहीं नवीन माह के पूर्व ही बैंकों में अवकाश की सूची आ गई है। जिसके साथ सितंबर माह में छुट्टियों की भरमार देखने को मिल रही है। वहीं दिल्ली में जी-20 समिट होने के कारण 8 से 10 सितंबर तक सभी शासकीय कार्यालयों के साथ-साथ बैंक भी बंद रहेंगे। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से बैंकों में अवकाश की लिस्ट जारी कर दी गई है। इस सूची के अनुसार सितंबर में 16 दिन तक बैंक बंद रहने वाले हैं। वहीं सितंबर में 2,000 रूपए के नोट चेंज करवाने की डेडलाइन भी है। यदि आपको भी सितंबर महीने में बैंक से संबंधित कोई कार्य है तो फटाफट निपटा लें। साथ ही अवकाश की लिस्ट भी देख लें।


सितंबर में कब-कब रहेगा बैंकों में अवकाश

दरअसल भारतीय रिजर्व बैंक ने अवकाश की लिस्ट जारी करते हुए 16 दिन तक बैंकों में अवकाश का उल्लेख किया है। जिसके अनुसार सितंबर के महीने में भिन्न भिन्न त्यौहार और शनिवार और रविवार के ऑफ को मिलाकर कुल 16 दिन बैंकों बंद रहने वाली हैं। सितंबर में कृष्ण जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी, ईद ए मिलाद जैसे कई बड़े और प्रमुख त्यौहारों के फलस्वरूप अवकाश दिया गया है। किसी भी समस्या या उलझन से बचाव के लिए बैंक जाने से पहले बैंकों की छुट्टियों की सूची एक बार अवश्य चेक कर लें।

सितंबर में लंबी छुट्टियां

3 सितंबर: रविवार के कारण देश भर में बैंकों में अवकाश

6 सितंबर: कृष्ण जन्माष्टमी के कारण भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, पटना अंचल में बैंक बंद रहेंगे।

7 सितंबर: श्री कृष्ण जन्माष्टमी के कारण अहमदाबाद, चंडीगढ़, देहरादून, गांगटोक, तेलंगाना, जयपुर, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला और श्रीनगर अंचल में बैंको की छुट्टी है।

9 सितंबर: दूसरे शनिवार के कारण देश भर के बैंक बंद रहेंगे।

10 सितंबर: रविवार के कारण देश के बैंक बंद

17 सितंबर: रविवार की छुट्टी रहेगी।

18 सितंबर: विनायक चतुर्थी के कारण बेंगलुरु, तेलंगाना अंचल में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

19 सितंबर: गणेश चतुर्थी के कारण के कारण अहमदाबाद, बेलापुर, भुवनेश्वर, मुंबई, नागपुर, पणजी में अंचल बैंकों की छुट्टी

20 सितंबर: गणेश चतुर्थी/ नुआखाई के कारण कोच्चि और भुवनेश्वर अंचल के बैंक बंद रहेंगे।

RBI जारी करती हैं बैंकों में अवकाश की तालिका

22 सितंबर: श्री नारायण गुरु समाधि के अवसर पर केवल कोच्चि, पणजी और

त्रिवेंद्रम अंचल में बैंकों में रहेगा अवकाश।

23 सितंबर: चौथे शनिवार को देशभर के बैंक में रहेगा अवकाश।

24 सितंबर: रविवार के कारण देशभर के बैंक में रहेगा अवकाश।

25 सितंबर: श्रीमंत शंकरदेव जयंती के कारण गुवाहाटी अंचल में बैंकों में रहेगा अवकाश।

27 सितंबर: मिलाद ए शरीफ के कारण जम्मू, कोच्चि, श्रीनगर ,त्रिवेंद्रम अंचल में बैंकों में रहेगा अवकाश।

28 सितंबर: ईद ए मिलाद के मौका पर अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, चेन्नई, देहरादून, तेलंगाना, इंफाल, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची अंचल में बैंकों में रहेगा अवकाश।

29 सितंबर: ईद ए मिलाद पर केवल गंगटोक, जम्मू और श्रीनगरअंचल में बैंकों में रहेगा अवकाश।