Numerology 25 August: इन मूलांक वाले जातकों को करना होगा कड़ी चुनौतियों का सामना, अपने कार्यों को लेकर रहें सकरात्मक, होगी शुभ फलों की प्राप्ति

Simran Vaidya
Published on:

Aaj ka Rashifal 25 August 2023: हिंदू धार्मिक शास्त्र में हर एक कार्य ज्योतिष विद्वानों द्वारा ही संपन्न किए जाते हैं। जहां हम मूलांक वाले जातकों की जन्म दिनांक से उनके भविष्य में समय का गहन अध्ययन करते हैं। इसी बीच आज हम जानेंगे 25 अगस्त का न्यूमेरोलॉजी जहां हम देखेंगे की वो ऐसे कौनसे भाग्यशाली मूलांक हैं जिन्हें अनगिनत लाभ मिलने वाला हैं।

ज्योतिष विद्या में अंक राशिफल जातकों के जन्म दिनांक का आंकलन कर उनका गहन अध्ययन किया जाता हैं। जिससे जातकों के साथ क्या होने वाला हैं उस विषय का बोध होता हैं। साथ ही पता चलता हैं कि आज का दिन शुभ रहेगा या हानिकारक। चलिए बता करते हैं फिर आज के उन भाग्यशाली मूलांकों की जिन्हें अनगिनत लाभ मिलने वाला हैं।

मूलांक 2

मूलांक 2 वाले जातकों के लिए आज का समय समाज के हित को सर्वोपरि रख कर कार्य किया जाएगा। आज विद्यार्थियों की धन से संबंधित परेशानी का होगा हमेशा के लिए निराकरण। आज का दिन आपके लिए नए अवसर लाने वाला सिद्ध होगा। बिना पूछे किसी को कोई सलाह न दें। अन्यथा आप पर कोई बड़ा इल्जाम लग सकता हैं। साथ ही आपको संतान प्राप्ति का योग बन रहे है।

मूलांक 5

मूलांक 5 वाले जातकों को अपने व्यापार-कारोबार में विस्तार के लिए कई सारी कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। जिसके बाद आपकी एक अलग शख्सियत विकसित होगी। आपके मनोबल और साहस में जबरदस्त वृद्धि देखने को मिलेगी। आपके लिए आय के नए स्त्रोत बनेंगे। जिनका लाभ आप बड़ी समझदारी के साथ निर्वाह कर पाएंगे।

मूलांक 7

मूलांक 7 वाले जातकों को आज बरसों से किए जा रहे कठिन तप कार्य और मेहनत के बल पर आज समस्त सुखों की एवं शुभ फलो की प्राप्ति होगी। जिसके चलते आपके भविष्य में आपका नाम चलेगा। लोग आपके हुनर और आपकी प्रतिभा की जमकर तरफ करते हुए नजर आएंगे। आप किसी गरीब या बेसहारा बच्चे को अपने घर लाकर उसका लालन पालन करेंगे।