चिचोली : डोंगरे ने ग्राम तारा में चौपाल बैठक के साथ ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला आयोजित कर आमजन को बताया कि मच्छर छेटा जीव है पर घातक बीमारियां फैलाते है, वजन में हल्के है पर उनको हल्के में भारी पड़ सकता है।
हम मच्छर के काटे जाने से बचाव न करके उन्हें जाने अनजाने में खून दान करते है वे हमारा खून लेकर हमें बीमारी देते है जबकि दान करना ही है तो ऐसे व्यक्तियों को करो जिन्हें खून की जरूरत हो। गंभीर गर्भव महिलाएं, एनिमिक बच्चे, दुर्घटना में अत्यधिक रक्तस्त्राव, सिकल सेल अनीमिया से सम्बंधित को किया गया रक्त दान वास्तविक रक्तदान है जो रक्तदाता को बीमारी नही सुकून देकर किसी को नवजीवन देता है।
ग्राम तारा में आशा कार्यकर्ता संगीता आर्य, पिंकी टेम्रवाल द्वारा ग्रामीणों को लार्वा दिखाकर नष्ट करने के उपाय बताए एवं सभी से शाम के समय नीम पत्ती का धुआं और सोते समय मच्छरदानी के उपयोग की अपील की गई। लार्वा विनष्टीकरण और मच्छर दिवस गतिविधि में उत्कृष्ट कार्य के लिए ग्राम तारा की आशा कार्यकर्ता संगीता आर्य और पिंकी टेम्रवाल को राष्ट्रीय वाह जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम की ओर से पंकज डोंगरे द्वारा पुरस्कृत किया गया।
रविवार को मुख्य खण्ड चिकित्साअधिकारी डॉ. राजेश अतुलकर के निर्देशन और वीबीडीएस पंकज डोंगरे के तकनीकी सहयोग से विकास खण्ड चिचोली के समस्त ग्रामो में लार्वा विनष्टीकरण और आमजन को मच्छर जनित बीमारियों और उनसे बचाव सम्बन्धी जनजागरूकता गतिविधियों के साथ विश्व मच्छर दिवस की गतिविधियां संचालित की गई।