भोपाल। प्रदेश ने रीवा जिले में सोहागी पहाड़ी से हीरा निकालने के लिए 24 कंपनियों ने अपनी दिलचस्पी दिखाई है। खदान से हीरे की खनन से सालाना सरकारी खजाने में 300 करोड़ रुपए की आनुमान है।
इससे प्रदेश की राजस्व आय तो बढ़ेगी ही, साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा। खनिज साधन विभाग ने हाल ही में सोहागी पहाड़ी के हीरे की खदान सहित मुख्य खनिजों (चूना पत्थर, मैग्नीज, अभ्रक, फास्फोराइड, बॉक्साइड, लाइम स्टोन) के लिए 51 खदानों के लिए निविदा खोली है।
जिसमें पोद्दार डायमंड, मोइल स्पान, गोवा स्पांच, अंबुजा सीमेंट, अल्ट्राटेक, वेदांता, जेएस सीमेंट, हिंदुस्तान पावर इलेक्ट्रिक सहित अन्य कंपनियां शामिल हैं। सोहागी पहाड़ी पर एक दौरी सर्वेक्षण कार्रवाई भी की गई है।
रिलायंस ने हवाई सर्वेक्षण से सोहागी पहाड़ी में हीरे की संभावना जताई है। यह बताया गया है कि छतरपुर के बंदर हीरे की खदान की सर्वेक्षण भी इसी तरह की गई थी।