ऑनलाइन क्रिकेट मैच का सट्टा चलाने वाला शातिर आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल, कंप्यूटर समेत अन्य सामग्री की जप्त

Author Picture
By Rishabh NamdevPublished On: August 22, 2023

इंदौर : क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि सहकार कॉलोनी,राजेंद्र नगर में ऑनलाइन क्रिकेट मैच का सट्टा संचालित किया जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच टीम थाना राजेंद्र नगर के द्वारा कार्यवाही करते हुए उक्त स्थान पर ऑफिस में तीन व्यक्ति के द्वारा मोबाइल व कंप्यूटर के माध्यम से क्रिकेट मैच का सट्टा संचालित किया जा रहा था।


जिससे पूछने पर मैनेजर (1) राहुल पिता पदम चौधरी निवासी देवली थाना टॉक खुद देवास (2) सचिन पिता विक्रम सिंह निवासी देवली थाना टॉक खुर्द देवास (3) विजयराज पिता महेंद्र सिंह पवार निवासी ग्राम मोहम्मद पुर खरगोन मकान मालिक (4) राजेश पिता लालमणि 268 सहकार नगर इंदौर का होना बताया।

ऑनलाइन क्रिकेट मैच का सट्टा चलाने वाला शातिर आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल, कंप्यूटर समेत अन्य सामग्री की जप्त

आरोपी मैनेजर विशाल सोलंकी से पूछताछ करते बताया कि वह अपने साथी आरोपियों के साथ मिलकर उक्त स्थान DADDYBET डेडीबेट.COM वेबसाइट के माध्यम से सट्टा संचालन हेतु कंट्रोल रूम बना रखा था। 300 से अधिक लोकेशंस पर उनके द्वारा ऑनलाइन id password दी जा रही है। जिनकी देखरेख वो यहां से करते थे।

ऑनलाइन क्रिकेट मैच का सट्टा चलाने वाला शातिर आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल, कंप्यूटर समेत अन्य सामग्री की जप्त

आरोपी के कब्जे से 4 मोबाइल, 04 कंप्यूटर 04सीपीयू 01लैपटॉप व अन्य सामग्री जप्त कर, थाना राजेंद्र नगर में आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 674/23 3/4गैंबलिंग एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर, विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।