MP

Numerology 19 August : इन मूलांक वाले जातकों को शिक्षा के क्षेत्र में मिलेगी तरक्की, होगी पदोन्नति, कारोबार-व्यापार में होगा विस्तार 

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: August 19, 2023
Numerology 19 August : ज्योतिष विद्वानों द्वारा अंक ज्योतिष अर्थात अंकों का राशिफल काफी ज्यादा महत्वपूर्ण माना जाता हैं। जिसमें जातक के भविष्य के सुनहरे मौकों और शानदार अवसरों के अध्ययन को ज्ञात किया जाता हैं। ज्योतिषों द्वारा अंक राशिफल जातकों के जन्म दिनांक का आंकलन कर उनकी स्टडी की जाती हैं। जिससे जातकों के साथ क्या होने वाला हैं उस बात का पता लगाया जाता हैं। चलिए बता करते हैं फिर आज के उन भाग्यशाली मूलांकों की जिन्हें अनगिनत लाभ मिलने वाला हैं।

मूलांक 1 

मूलांक 1 वाले जातको के लिए आज का दिन विद्या से संबंधित क्षेत्रों में तरक्की दिलाने वाला सिद्ध होगा। आज के दिन आपको आलस्य और थकान को छोड़कर अपने जरुरी कार्यों को पूर्ण कर ले। आपकी आर्थिक स्थिति में काफी हद तक सुधार होने के आसार दिख रहे हैं। अपनी सेहत का विशेष ख़याल रखें। आपको पढ़ाई से संबंधित यात्रा के लिए विदेश जाना पड़ सकता हैं।

मूलांक 3 

मूलांक 3 वाले जातकों कारोबार और व्यापार में होगा विस्तार का लाभ। प्रॉपर्टी में निवेश के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला हैं। काफी समय से आपकी उन्नति में जो भी विघ्न आ रहा था आज वो दूर हो जाएगा। समाज में आपके मान सम्मान में काफी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। दिल के मरीज ज्यादा स्ट्रेस न लें। अन्यथा कोई बड़ा नुकसान मिल सकता हैं।

मूलांक 5 

मूलांक 5 वाले जातकों के लिए आज का दिन आनंदमयी रहने वाला हैं। आज आपको कारोबार को बढ़ाने हेतु पूरा दिन भागदौड़ में ही व्यतीत होने वाला हैं। लेन देन के मसलों में थोड़ी सतर्कता रखें। वहीं आज का दिन स्टूडेंट्स के हायर एजुकेशन को सुगम बनाने हेतु मार्ग प्रशस्त होंगे। इसी के साथ आपके साहस व पराक्रम में काफी ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।