EV स्टार्ट-अप GoGoA1 ने लॉन्च की रेट्रोफिटमेंट किट, अब EV में कन्वर्ट करवा सकेंगे RTO अप्रूव्ड बाइक और स्कूटर

Author Picture
By Ritik RajputPublished On: August 17, 2023

Old Bike And Scooter Will Be Converted Into EV : अब आपको इलेक्ट्रिक व्हीकल को अलग से खरीदने की जरूरत नहीं है। जी हां मुंबई की EV स्टार्ट-अप GoGoA1 ने रेट्रोफिटमेंट किट को लॉन्च किया है। इससे आप अपनी पुरानी बाइक और स्कूटर को इलेक्ट्रिक व्हीकल में आराम से कन्वर्ट कर सकते है। EV स्टार्ट-अप GoGoA1 कंपनी का दावा है कि इस किट को लगाने के बाद टू-व्हीलर को151km तक की रेंज मिलेगी।

बता दे कि, EV स्टार्ट-अप GoGoA1 कंपनी ने रेट्रोफिटमेंट किट को 50 से ज्यादा टू-व्हील मॉडल्स के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें हीरो मोटोकॉर्प और होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया जैसे ब्रांडों के 45 से अधिक मॉडल शामिल हैं। इसके अलावा होंडा एक्टिवा स्कूटर के 5 वैरिएंट को भी इसमें शामिल किया जा सकता है। यह रेट्रोफिटमेंट किट केवल RTO से अप्रूव्ड व्हीकल पर ही लागू की जाएगी।

EV स्टार्ट-अप GoGoA1 ने लॉन्च की रेट्रोफिटमेंट किट, अब EV में कन्वर्ट करवा सकेंगे RTO अप्रूव्ड बाइक और स्कूटर

EV स्टार्ट-अप GoGoA1 कंपनी के बारे में जानें

GoGoA1 एक इलेक्ट्रिक वाहन (EV) स्टार्ट-अप कंपनी है जो भारत में बेहतर और सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर प्रदान करने का उद्देश्य रखती है। यह कंपनी नवचीनता, स्थायिता, और पर्याप्तता के साथ सबसे अच्छी EV विकसित करने का प्रयास कर रही है ताकि लोग आधुनिक और पर्यावरण से सहमत वाहन का उपयोग कर सकें। गोगोए1 ने विभिन्न प्रकार की इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को बाजार में पेश किया है जो उच्च बैटरी प्राथमिकता, उच्च गति, और उच्च सुरक्षा देने का प्रयास करते हैं।