सावधान! कहीं आपकी चैटिंग पर भी तो नहीं किसी की नजर, WhatsApp ने बढ़ाई सिक्योरिटी, जानें नया उपडेट

Share on:

Tech News : आज के समय में सबसे ज्यादा उपयोग में आने वाला वॉट्सऐप एप्प हर कोई इस्तेमाल करता है. मैसेज चैटिंग में सबके लोकप्रिय एप्प वॉट्सऐप को लेकर इन दिनों एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है, जिसका उपयोग करके आप अपनी चैटिंग की फुल सिक्योरिटी कर सकते है. बता दे कि वॉट्सऐप आए दिन नए-नए फीचर्स जोड़ता रहता है, जिससे यूजर्स काफी पसंद करते है.

Ai Stickers से मजेदार हुआ चैटिंग करना

हाल ही में कुछ समय पहले वॉट्सऐप ने अपने फीचर्स में Ai Stickers को जोड़ा था जिससे चैटिंग करना और भी मजेदार हो गया. इस फीचर्स के साथ आप जब भी किसी से चैटिंग के माध्यम से बात करना चाहे Ai Stickers के साथ एक से बढ़कर एक Stickers शेयर कर अपनी बात को पूरा कर सकते है. गौरतलब है कि हाल ही में वॉट्सऐप ने अपने यूज़र्स के साथ वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन शेयर करने की फैसिलिटी शुरू की थी.

पासवर्ड से अनऑथराइज़ एक्सेस से बचाया जा सकेगा

वहीं WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार वॉट्सऐप ने अभी ऐप के डेस्कटॉप Beta टेस्टर्स के लिए स्क्रीन लॉक फीचर को रोल आउट करना शुरू कर दिया है. इस फीचर की मदद से ऐप को पासवर्ड से अनऑथराइज़ एक्सेस से बचाया जा सकेगा. बताया जा रहा है कि इस फीचर की मदद से आप ये जान पाएंगे कि ये फीचर आपके वॉट्सऐप अकाउंट के लिए है या नहीं. इसके लिए आपको वॉट्सऐप सेटिंग्स पर जाना होगा, यहां प्राइवेसी ओपन करके इसको शुरू करना होगा.

अनलॉक करने के लिए एक पासवर्ड दर्ज करना होगा

ऐसे में अगर यह सुविधा आपके अकाउंट में उपलब्ध है, तो आपको यहां एक स्क्रीन लॉक एंट्री पॉइंट दिखना चाहिए. एनेबल होने पर, आपको वॉट्सऐप वेब को अनलॉक करने के लिए एक पासवर्ड दर्ज करना होगा. जैसे ही आप इस फीचर को फ़ोन में एक्टिवेट करते हैं, तो आपको ये सुनिश्चित करना है कि भले ही कोई आपके दूर रहने के दौरान आपके कंप्यूटर एक्सेस कर ले, लेकिन वे पासवर्ड डाले बिना आपके वॉट्सऐप चैट और मैसेज को नहीं खोल पाएगा.

क्यूआर कोड स्कैन करके दोबारा लॉग इन करना होगा

मिली जानकारी के मुताबिक अगर कोई यूजर इसका पासवर्ड भूल जाता है तो उसे वॉट्सऐप वेब से लॉग आउट करना होगा और फिर क्यूआर कोड स्कैन करके दोबारा लॉग इन करना होगा. इसके बाद आप इसमें हुए बदलाव के साथ व्हाट्सप्प को और भी मजेदार बनाकर इस्तेमाल कर सकते है.