MP

भारतीय शख्स ने विदेश में फहराया तिरंगा, वीडियो देख गर्व से चौड़ा हुआ देशवासियों का सीना

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: August 14, 2023

Indian Student Graduate Degree: एजुकेशन के मामले में भारतीय विदेशियों से भी आगे हैं। इसका जीता जाता उदाहरण आज बड़ी-बड़ी कंपनियों के सीईओ के पद पर बैठे भारतीय लोगों को देखकर ही समझा जा सकता है। बता दें कि, भारतीय लोगों में इतना ज्यादा दिमाग होता है कि बड़ी कंपनियां उन्हें करोड़ों रुपए के पैकेज ऑफर करती है।

इतना ही नहीं अपनी काबिलियत के दम पर कई छात्र विदेश में बड़ी डिग्री लेने के लिए भी जाते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जबर्दस्त तरीके से वायरल हो राजस्थान देखा जा सकता है कि यह भारतीय छात्र को जब डिग्री कंप्लीट होने के बाद स्टेज पर बुलाया जाता है जो करोड़ भारतीयों का दिल जीत लेता है।

भारतीय शख्स ने विदेश में फहराया तिरंगा, वीडियो देख गर्व से चौड़ा हुआ देशवासियों का सीना

दरअसल, छात्र डिग्री लेने से पहले अपनी जेब में रखे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को निकालता है और उसे लहराता हुआ नजर आता है। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहते हैं जो कि ताली बजा कर इस होनहार छात्र का अभिवादन करते हुए नजर आते हैं।


बता दें कि यह वीडियो स्वतंत्रता दिवस से पहले सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है, जिसे जाने-माने आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने ट्वीट पर शेयर किया गया है, जो कि हमेशा ही सोशल मीडिया पर एक्टिव नजर आते हैं और इस तरह के मोटिवेशनल वीडियो शेयर करते रहते हैं। वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है जिस पर लोगों की खूब प्रतिक्रिया आ रही है।