MP CM Shivraj Singh Chouhan : चुनावी साल के चलते सीएम शिवराज आए दिन एक के बाद एक कई सारे ऐलान करते हुए नजर आ रहें हैं। दरअसल MP के CM शिवराज सिंह चौहान ने स्त्रियों, कृषकों, शासकीय कर्मियों और संविदाकर्मियों के बाद अब विद्यालयों में मध्यान्ह आहार बनाने वाले हलवाइयों को बड़ा तोहफा दे दिया हैं। हालांकि सीएम चौहान ने ऐलान किया की विद्यालयों में मध्यान्ह आहार बनाने वाले हलवाइयों का वेतन दोगुना कर 4 हजार कर दिया जाएगा वही शीघ्र अतिशीघ्र ही गेस्ट टीचर्स की पंचायत बुलाकर उनकी भी उचित डिमांडों को हल किया जाएगा। वहीं CM ने ये घोषणा की है कि बुधनी में चिकित्सा विद्यालयों के साथ नर्सिंग विद्यालय भी होगा।
विद्यार्थियों को 17 और 23 अगस्त को मिलेगा उपहार
CM ने स्टूडेंट्स से कहा कि वे 17 अगस्त को 5वीं से छठवीं कक्षा में जाने वाली बिटियाओं और 8वीं से नवमी क्लास में दूरस्थ पढ़ने जाने वाले बेटे-बेटियों के अकाउंट में साइकिल लेने के लिए साढ़े 4 हजार रूपए की रकम डालेंगे। उन्होंने बताया कि 23 दिनांक को भी अपने उच्च शिक्षा विद्यालयों में 12वीं में अव्वल आने वाले एक-एक बेटे और बिटियाओं को स्कूटी का उपहार भी पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे 27 दिनांक को बहनों से जुड़कर रक्षा सूत्र भी बंधवाएंगे। प्यारी बहनों चिंता मत करना मैं 250 रुपए से राशि बढ़ाकर 3000 रुपए कर दूंगा। ।
शासकीय प्रवेश बरकरार
वहीं रविवार को CM शिवराज सिंह चौहान बुधनी में विकास पर्व के अंतर्गत 714 करोड़ 91 लाख की कीमत वाले 500 बिस्तर के चिकित्सा विद्यालय, 284 करोड़ 16 लाख लागत के बुधनी-भेरूंदा-रेहटी नेशनल राजमार्ग निर्माण और रेलवे अंडर ब्रिज 8 करोड़ 15 लाख का भूमि-पूजन करने पहुंचे थे। CM शिवराज ने कहा कि बेटा-बेटियो आप ज्यादा मन लगाकर अध्ययन करिए, निरंतर आगे बढ़ों, आपके लिए मेधावी स्टूडेंट्स स्कीम तो है ही जिससे आपकी हायर एजुकेशन की स्टडी की फीस आपका मामा शिवराज भरेगा। वहीं उन्होंने अपने द्वारा चलाई गई युवाओं के हिट वाली स्कीम सीखो-कमाओ योजना का भी नामा किया और कहा की ये स्कीम आपके लिए है, स्व-रोजगार के लिए मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति स्कीम भी है। गवर्नमेंट जॉब में प्रवेश के लिए यह आगे भी कायम रहेगी। अब चिकित्सा और इंजीनियरिंग की शिक्षा भी हमारी मातृभाषा हिंदी में पूर्ण की जा सकेगी।
मामा शिवराज द्वारा किए गए प्रमुख ऐलान
- बुधनी में बनेगा 714 करोड़ 91 लाख की कीमत से 500 बिस्तर वाले चिकित्सा महाविद्यालय।
- साथ ही नर्सिंग कॉलेज भी खुलेगा।
- बुधनी-भेरूंदा-रेहटी नेशनल हाईवे का 284 करोड़ 16 लाख रूपए की कीमत से कार्य प्रारंभ।
- 8 करोड़ 15 लाख रूपए की कीमत के साथ होगा रेलवे अंडर ब्रिज निर्माण।
- साईकिल लेने के लिए 17 अगस्त को 6वीं और 9वीं क्लास में दूर से विद्यालय जाने वाले स्टूडेंट्स के अकाउंट में साढ़े 4 हजार रूपए की रकम वितरित जाएगी।
- बेटे-बेटियों को 23 अगस्त को वितरित जाएगी ई-स्कूटी।
- हलवाइयों का वेतन होगा दोगुना।