Ladli Behna Yojana : रक्षा बंधन से पहले 1.25 करोड़ लाड़ली बहनों के लिए बड़ी सौगात, CM देंगे एक और उपहार, सितंबर में आएगी अगली इंस्टॉलमेंट, इन्हें भी मिलेगा लाभ

Share on:

Ladli Behna Yojana : चुनावी वर्ष को मद्देनजर रखते हुए CM शिवराज एक बार फिर करोड़ों लाड़ली बहनों को स्कीम के अंतर्गत बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। दरअसल 10 अगस्त को इस स्कीम की थर्ड इंस्टॉलमेंट जारी कर दी गई है और अब सितंबर माह में चतुर्थ किस्त करोड़ों बहनों के अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी। लेकिन इससे पूर्व 27 अगस्त को भी CM शिवराज सिंह चौहान रक्षाबंधन से पूर्व अपनी बहनों को एक बेहद बड़ा उपहार देने देने जा रहे है। दरअसल न्यूज है कि इस दिन CM अपनी बहनों से वार्तालाप करने के बाद रकम में वृद्धि के विषय में कोई महत्वपूर्ण घोषणा कर सकते है या फिर बहनों को दूसरा कोई बड़ा उपहार दिया जा सकता हैं। फिलहाल इस बात की अभी कोई पुष्टि नहीं हुई हैं।

असल में, मुख्यमंत्री शिवराज ने एक प्रोग्राम के दरमियान ये घोषणा की है कि प्रदेश की एक करोड़ 25 लाख लाडली बहनों के अकाउंट में लाड़ली बहना योजना की थर्ड इंस्टॉलमेंट के 1,209 करोड़ रूपए स्थानांतरित कर दिए गए है। इस स्कीम में बहनों को हर महीने दी जा रही एक हजार रुपए की रकम को क्रमानुसार वृद्धिकर हर महीने 3 हजार रुपए कर दिया जाएगा। हम बहनों को 3 हजार रुपए अब हर महीने मिल सकेंगे। रक्षा बंधन के त्यौहार पर 27 अगस्त को mp की सभी बहनों से बातचीत के लिए एक स्पेशल प्रोग्राम आयोजित होगा तथा बहनों को गिफ्ट प्रदान किया जाएगा।

ये है स्कीम का प्रधान उद्देश्य

दरअसल CM शिवराज का कहना है कि महिला सशक्तिकरण को बल देने हेतु इसी क्रमानुसार मुख्यमंत्री लाड़ली बहना स्कीम प्रारंभ की गई है। वहीं हर महीने लाखों बहन बेटियों को रकम प्राप्त कराने का मुख्य कारण यह है कि वे अपनी जरूरतें और अपनी इच्छा के मुताबिक बिना रोक-टोक के धन खर्च कर सकें। वे अपनी मूलभूल आवश्यकताओं के लिए किसी पर भी आश्रित न रहें। निर्धन और सामान्य श्रेणी के घरों की महिलाओं के लिए यह बड़ी खुशखबरी है। इस स्कीम के आरंभ होने के बाद कई बहनों ने इस रकम से बच्चों की फीस भरी है, उन्हें वस्त्र, बुक और अन्य आवश्यकताओं की वस्तुएं खुद खरीद कर लाई है। कई बहनें चाय की दुकान, सिलाई-कढ़ाई जैसे अपने अन्य दूसरे कार्यों को करने हेतु अपने कदम इस दिशा में बढ़ा रही हैं।

21 साल की उम्र वालों के नाम को जोड़ने का कार्य बरकरार

अभी मौजूदा समय में CM शिवराज सिंह चौहान ने खबर देते हुए बताया कि प्रदेश में लाड़ली बहनों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना स्कीम में किए गए अनेकों परिवर्तनों के परिणामस्वरूप 21 से 23 साल श्रेणी की बहनों के नाम अभी भी लिखें जाने का काम बड़ी तेजी के साथ चल रहा है। जिन उम्मीदवार बहनों के नाम इसमें रह गए हैं उनके नाम अनिवार्य रूप से जोड़े जाएंगे। ट्रेक्टर वाले घरों भी इस स्कीम का फायदा लेने के लिए योग्य होंगे। ऐसे घर कुटुंब की लाड़ली बहनों के नाम पर भी हर महीने धन राशि डाली जाएगी।

लाड़ली बहना स्कीम के लिए आवश्यक दस्तावेज़/पात्रता

चलिए अब आपको बता दें कि इस स्कीम से जुड़े रहने के लिए आपको इन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी वो इस प्रकार हैं।

  • समग्र आईडी,
  • आधार कार्ड,
  • बैंक अकाउंट,
  • पैन कार्ड,
  • पासपोर्ट साइज तस्वीर का होना भी अनिवार्य है। इस सरकारी स्कीम का लाभ उठाने के लिए बैंक नंबर होना चाहिए। साथ ही आधार नंबर से लिंक होना बेहद आवश्यक है। वहीं, डीबीटी भी एक्टिव होना चाहिए।

इस तरह करें अप्लाई

  • अब आपको बता दें कि इस योजना में अप्लाई करने के लिए सर्व प्रथम बहनों को लाडली बहना स्कीम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

     

  • फिर इसके उपरान्त कैंप की सूचना वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। वहीं यहां पर आपसे तहसील, जिला, पंचायत जैसी इन्फॉर्मेशन मांगी जाएगी, जिसे आपको फिल करना है।

     

  • आपको लाडली बहना योजना का करीबी कैंप पता दिखाई देगा। आपको कैंप पर जाना पड़ेगा वहां से पर्ची लेकर मांगी गई सभी इन्फॉर्मेशन भर फॅार्म डिपॉजिट कर देना है।

     

  • इसके अतिरिक्त आप अपने ग्राम पंचायत, वार्ड दफ्तर या फिर कैंप से फॉर्म ले सकते हैं।आपको ये फॉर्म भर कर लाडली बहना पोर्टल पर दाखिल करना है।

     

  • जब आप फॉर्म दर्ज करें तब उक्त महिला की तस्वीर ली जाएगी। इसके बाद ऑनलाइन अप्लाई नंबर रसीद आवेदन करने वाले को सौंप दी जाएगी।