Ankita Lokhande’s father Shashikant Lokhande dies at 68: छोटे पर्दे से लेकर बॉलीवुड फिल्मों तक अपने दमदार अदाकारी से लोगों के बीच में बड़ी पहचान बनाने वाली जानी-मानी अदाकारा अंकिता लोखंडे से जुड़ी एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है।
बता दें कि, उनके पिता शशीकांत लोखंडे का 68 साल की उम्र में निधन हो गया है। पिता के निधन की खबर सामने आने के बाद अंकिता लोखंडे बुरी तरह से टूट चुकी है। अदाकारा अपने पिता के काफी ज्यादा करीब थी। जानकारी के अनुसार अदाकारा के पिता का निधन किस वजह से हुआ इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
एक्ट्रेस के पिता का अंतिम संस्कार 13 अगस्त के दिन ओशिवारा शमशान घाट में किया जाएगा। अंकिता लोखंडे के पिता के निधन की खबर मिलने के बाद अब सब मीडिया पर उनके पिता को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं और इस दुखद घड़ी में अंकिता लोखंडे के साथ खड़े हैं। अंकिता लोखंडे अपने पिता के साथ अक्षय तस्वीर को शेयर किया करती थी। ऐसे में उनका इस तरह चले जाना उनके लिए काफी बड़ा झटका है।