शहडोल में बिड़ला ग्रुप की ओरिएंट पेपर मिल में पल्प टैंक फटने से एक बड़ा हादसा हो गया। आज सुबह करीब 10 बजे प्लांट के भीतर यह हादसा हुआ है, जिसमें एक मजदूर रविंद्र त्रिपाठी (50) की मौके पर मौत हो गई। वही इसमें 12 से ज्यादा मजदूरों के घायल होने की खबर सामने आयी हैं। जानकारी के मुताबिक बिड़ला ग्रुप की मिल के बाहर मृतक और घायलों के परिजनों ने जमकर हंगामा किया है।
जिसके बाद प्रशासन, ओपीएम प्रबंधन के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और मामले को संज्ञान में लेते हुए गहनता से नजर बनाये हुए है। वही इस दौरान मृतक के परिजन FIR कराने पर अड़े हुए हैं। अधिकारी और परिजन के बीच बातचीत जारी हैं।
टंकी के फटते ही केमिकल आने लगा बाहर
सूचना के मुताबिक ओरिएंट पेपर मिल कि पल्प टंकी में पानी के साथ केमिकल, लकड़ी का बुरादा समेत अन्य पदार्थ होते हैं। इसमें लकड़ी को सड़ाया जाता है। बिड़ला ग्रुप की मिल में इसी प्रक्रिया के दौरान टंकी में ब्लास्ट होने की बात कही जा रही है।
टंकी ब्लास्ट होने के बाद पूरा केमिकल बाहर आकर बहने लगा है। हादसे के बाद दमकल समेत अमलाई पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और साथ ही बचाव कार्य जारी है।