Numerology 8 August : इन मूलांक वाले जातकों के जीवन में आएंगे नए बदलाव, भाग्य का मिलेगा पूरा साथ, दफ्तर में सहकर्मी होंगे प्रभावित

Simran Vaidya
Published on:

Numerology 8 August : वैदिक शास्त्रों में राशिफल का अपना एक अलग ही महत्त्व बताया गया हैं। जिसके चलते मनुष्य को उसके जीवन में होने वाले नए परिवर्तन अर्थात नई घटनाओं के विषय में पता चलता है। वहीं चाहे दैनिक राशिफल हो या अंक ज्योतिष। इसी के द्वारा दोनों ही राशिफल से हमें क्या करना चाहिए और क्या नहीं का ज्ञात होता हैं। साथ ही हम अंक ज्योतिष को पढ़कर आप अपनी रोजमर्रा की योजनाओं को पूरा करने में कामयाब होंगे भी या नहीं इस विषय का बोध होता हैं। चलिए फिर आज जानते हैं कि हमें किन चैलेंजेस का सामना करना होगा। आइए फिर बात करते हैं उन खास 3 मूलांकों की जिनके जीवन में आज कुछ नया होने वाला हैं।

मूलांक 1

मूलांक 1 वाले जातक आज अपने जीवन में अनेकों नए पहलू से जुड़ेंगे। साथ ही साथ आपकी लाइफ में कई सारे बदलाव आएंगे, जो आपको एक बेहतरीन इंसान बनाने में सहायता करेंगे एवं आपको उन कठिनाइयों को पार करके आगे बढ़ना हैं, जिनसे घबरा कर आप उस कार्य को हाथ में नहीं ले रहे थे। कुल मिलकर आज का दिन आपके लिए नए अनुभव लेकर आया हैं। जिससे आपके व्यक्तित्व में ग़जब का निखार आएगा।

मूलांक 3

मूलांक 3 वाले जातकों के लिए आज का दिन खुशियों से भरा रहेगा, अर्थात ये कह सकते हैं कि आपके हाथ कोई बड़ी डील या प्रोजेक्ट लग सकता हैं। जिसे पूरा करके दिखने का आपमें जबरदस्त हुनर हैं। जिसके चलते आप किसी भी कार्य को अपनी सूझबूझ औरबड़ी ही चतुराई से संपन्न कर सकते हैं। इन जातकों को बस ऐसे ही मन लगाकर कार्य करते रहना हैं। एक दिन समाज में आपके नाम का डंका बजेगा।

मूलांक 5

मूलांक 5 वाले जातकों के लिए आज का समय काफी ज्यादा भाग्यशाली रहने वाला हैं। आज किसी भी कार्य को करने से पूर्व पूरी तरह से सोच विचार कर ही करें। आज आपकी प्रभावशाली शख़्सिययत से आपके ऑफिस में आपके साथ काम करने वाले आपसे ख़ासा प्रभावित होंगे। साथ ही बॉस की नजरों में भी आप एक काबिल और बेहद समझदार इंसान के रूप में जगह बनाने में कामयाब होंगे।