MP Election 2023 : धर्म से वोटर्स को साधने में जुटी भाजपा-कांग्रेस! एक तरफ धीरेंद्र शास्त्री और दूसरी तरफ प्रदीप मिश्रा जुटाएंगे भीड़

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: August 5, 2023

पटना। मध्य प्रदेश की राजनीति में अब ‘कथा’ कार्ड खेला जा रहा है। मध्यप्रदेश में अभी कुछ ही दिनों में विधानसभा चुनाव भी होने वाले हैं। इससे पहले सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। कोई धर्म तो कोई सभी वर्ग को साधने में जुटा हुआ है। प्रदेश की शिवराज सरकार कई बड़ी योजनाएं चलाकर सभी को साधने का प्रयास कर रही है। वहीं दूसरी तरफ कमलनाथ भी आए दिन लोगों के बीच पहुंच रहे हैं और बड़े-बड़े दावे करते हुए नजर आ रहे हैं।

इन सबके बीच आज से कमलनाथ के गढ़ में कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा का आयोजन होने वाला है। जिसकी तैयारियां कांग्रेस ने पिछले कई दिनों से जोरों से की है। कमलनाथ के गढ़ (छिंदवाड़ा) में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दरबार लगने जा रहा है। आज यानी 5 अगस्त से उनकी 3 दिवसीय हनुमंत कथा शुरू होगी।

इतना ही नहीं मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के गढ़ दतिया में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा का आयोजन कराया जाएगा। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, मध्यप्रदेश के दो बाबाओं की कथा में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। भाजपा पहले से ही हार्ड हिंदुत्व की पॉलिटिक्स करती आ रही है। छिंदवाड़ा में बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री की कथा का आयोजन आज से हो रहा है जिसे कांग्रेस करवा रही है और नरोत्तम मिश्रा के गढ़ दतिया में 9 अगस्त से सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का आयोजन होने जा रहा है। प्रदीप मिश्रा की कथा में करीब 5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। धीरेन्द्र शास्त्री आज यानी 5 अगस्त को छिंदवाड़ा में कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि मध्यप्रदेश के दोनों ही कथाबाचक काफी ज्यादा फेमस है। दोनों की कथाओं को करवाने के लिए लाइने लगी है। ऐसे में चुनावी साल में दोनों बड़े कथाबाचकों की कथा का असर देखने को मिल सकता है। बागेश्वर धाम सरकार के नाम से मशहूर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पिछले कई दिनों से सुर्खियों में बने हुए हैं। वहीं सीहोर वेले बाबा के नाम से मशहूर प्रदीप मिश्रा भी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है।