इंदौर जिले में विभिन्न माध्यमों से मतदाताओं को किया जागरूक

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: August 3, 2023

इंदौर। द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण- 2023 कार्यक्रम के तहत इंदौर जिले में मतदाता सूची में नाम जोड़ने का कार्य प्रारंभ हो गया है। जिले में स्वीप अभियान के अन्तर्गत विभिन्न गतिविधियां और कार्य्रकम आयोजित किये जा रहे हैं। विभिन्न माध्यमों से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। मतदाताओं को नुक्‍कड नाटक, रैली, मेहंदी, रांगोली, बैनर, पोस्टर आदि के माध्‍यम से मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 के बारे में मतदाताओं को अवगत कराया जा रहा है तथा मतदान के महत्व के बारे में जानकारी दी जा रही है। आज स्वीप गतिविधि के अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये और मतदान की शपथ दिलायी गई।

इंदौर जिले में विभिन्न माध्यमों से मतदाताओं को किया जागरूक

स्वीप अभियान के प्रभारी मुकेश वर्मा ने बताया कि आज 56 दुकान, नगर निगम सहित अन्य क्षेत्रों में स्वीप अभियान के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक, जुम्बा आदि आयोजन किये गये। विभिन्न स्थानों पर हस्ताक्षर बोर्ड लगाये गये। विद्यालयों में जाकर विद्यार्थियों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने और मतदान में भागीदारी करने की शपथ दिलायी गई। ग्रामीण क्षेत्रों में भी मतदाता जनजागरूकता अभियान जारी है।

इंदौर जिले में विभिन्न माध्यमों से मतदाताओं को किया जागरूक