नई दिल्ली। पंजाबी सिंगर सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड के आरोपी गैंगस्टर सचिन बिश्नोई को अजरबैजान से भारत लाने की तैयारी तेज कर दी गई है। सुरक्षा एजेंसियों की टीम गैंगस्टर सचिन बिश्नोई उर्फ सचिन थापन को अजरबैजान के बाकू शहर से भारत ले आई है।
बताया जा रहा है कि, स्पेशल सेल की काउंटर इंटेलीजेंस यूनिट में एक ACP, 2 इंस्पेक्टर समेत करीब 4 अधिकारियों की टीम अजरबैजान के लिए निकली है। सचिन बिश्नोई का फर्जी पासपोर्ट दिल्ली के संगम विहार इलाके के एक पते पर बनाया गया था। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, सिद्धू मूसेवाला की हत्या 29 मई 2022 को की गई थी। सिद्धू मूसेवाला एक ऐसे पंजाबी सिंगर थे। जिन्होंने बहुत कम समय में बड़ी लोकप्रियता हाशिल की थी।
बता दें कि, सचिन बिश्नोई कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भांजा है। वह भी सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में आरोपी है। सचिन बिश्नोई मूसेवाला की हत्या के कुछ दिन पहले दिल्ली से फर्जी पासपोर्ट बनवाकर फरार हुआ था। बिश्नोई अगर भारत आता है, तो कई बड़े खुलासे होंगे। हत्याकांड का मास्टरमाइंड गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को बताया गया है, जो इस समय पंजाब पुलिस की हिरासत में है।