MP

Numerology 1 August : इन मूलांक वाले जातकों के साहस और पराक्रम में होगी भारी वृद्धि, बिजनेस में मिलेगी अपार सफलता, सेहत में होगा सुधार

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: August 1, 2023

Numerology 1 August : आज हम जानेंगे 1 अगस्त दिन मंगलवार का अंक ज्‍योतिष, जिसके द्वारा आप जानेंगे इन मूलांक वाले जातकों का दिन कैसा रहेगा। अंक ज्योतिष (Numerology) को पढ़कर आप अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब रहेंगे। जैसे दैनिक अंक ज्योतिष (Numerology) आपके मूलांक के आधार पर आपको यह बताएगा कि आज के दिन आपके सितारे आपके अनुकूल हैं या नहीं। आज आपको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है या फिर किस तरह के अवसर आपको प्राप्त हो सकते हैं। दैनिक अंक ज्योतिष (Numerology) की भविष्यवाणी को पढ़कर आप दोनों ही परिस्थिति के लिए तैयार हो सकते हैं, तो चलिए अंक शास्त्र के माध्यम से जानते हैं। किस मूलांक को मिलेगी आज सफलता और आज किसे करना होगा कठिन परिश्रम।

मूलांक 2

मूलांक 2 वाले जातकों को आज आर्थिक लाभ होने का भी पूरा योग बना हुआ है। आज समय अनुकूल एवं आपके पक्ष में हैं। आपके रुके हुए कार्य पूरे होंगे स्टूडेंट्स का रिजल्ट अनुकूल आएगा। साथ ही आपको बिजनेस में अपार सफलता मिलने के भी योग बन रहें हैं। साथ ही कार्य के सिलसिले में बाहर जा सकते है। आज आपका दिन व्यस्तता से भरा रहेगा। अपने माता पिता का आशीर्वाद जरूर लें। नया कार्य शुरू करें आपको तरक्की अवश्य मिलेगी।

मूलांक 4

Numerology 1 August : इन मूलांक वाले जातकों के साहस और पराक्रम में होगी भारी वृद्धि, बिजनेस में मिलेगी अपार सफलता, सेहत में होगा सुधार

मूलांक 4 वाले जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। अपने लाइफ पार्टनर के स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखना होगा। जो जातक बाहर जाकर जॉब करना चाहते है उन्हें थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। आज आपके प्रेम संबंधों में आएगी मधुरता। अपने आत्मविश्वास एवं विवेक से आप आज जो भी कार्य करेंगे उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। आज रोजी रोटी के उचित अवसर मिलेंगे। आपको अपने सहकर्मियों का अधिक से अधिक साथ और समर्थन मिलेगा।

मूलांक 6

आज मूलांक 6 वाले जातकों कोअधिक लाभ होगा। इन जातकों को संपत्ति से लाभ हो सकता है। लिहाजा प्रॉपर्टी में निवेश कर सकते हैं। करियर के लिए भी समय अच्‍छा है. नौकरी में उन्‍नति मिलेगी। किसी काम में सफलता मिल सकती है। परिवारिक जीवन के लिए समय अच्‍छा रहेगा। आपके इनकम के नए स्‍त्रोत बनेंगे। किस्‍मत का मिलेगा साथ। पद-प्रतिष्‍ठा मिलने के योग हैं। क्रिएटिविटी का स्‍तर बढ़ा हुआ रहेगा। व्‍यापार में भी उन्‍नति मिलेगी। खर्च बढ़ा हुआ रहेगा।