दो जिद्दी इंसानों का टकराव दिखाती इस तूफानी लव स्टोरी के बारे में चर्चा करने इंदौर पहुंचे एक्टर्स शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन

Share on:

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का लेटेस्ट फिक्शन शो ‘बरसातें – मौसम प्यार का’ 10 जुलाई से शुरू हो चुका है, जिसमें रेयांश (कुशाल टंडन) और आराधना (शिवांगी जोशी) नाम के दो ज़िद्दी इंसानों की एक तूफानी प्रेम कहानी दिखाई जा रही है। एक न्यूज़ रूम के माहौल में रचे-बसे इस मॉनसून ड्रामा की दिलचस्प कहानी में रेयांश और आराधना के सफर का उतार-चढ़ाव है, जो जज़्बातों के कश्मकश में उलझ जाते हैं।

कुशाल टंडन, रेयांश लांबा के रोल में टेलीविजन पर वापसी कर रहे हैं, जिसका व्यक्तित्व बड़ा पेचीदा है, जो लोगों का दिल तोड़ने के लिए जाना जाता है। दूसरी ओर, शिवांगी जोशी, आराधना साहनी का रोल निभा रही हैं, जो पक्के इरादों वाली एक महत्वाकांक्षी लड़की है, और एक निडर पत्रकार बनने की तमन्ना रखती है। आराधना सबकुछ अच्छी तरह जानते हुए भी रेयांश की ओर खिंची चली जाती है, और इस तरह शुरू होती है उनकी हलचल भरी प्रेम कहानी।

पिछले कुछ एपिसोड्स में, आराधना को पता चलता है कि रेयांश और उसकी मां के बीच रिश्तों में खटास है। दर्शकों ने देखा कि आराधना हिम्मत से रेयांश की मां का सामना करती है, जिससे रेयांश के दिल में एक बड़ा बदलाव आता है। रेयांश एक ऐसा इंसान है, जिसे रोमांटिक रिश्तों में ना तो कोई दिलचस्पी है ना ही कोई ख्वाहिश, लेकिन इसके बावजूद उसे आराधना से प्यार होने लगता है। लेकिन रेयांश तब हैरान रह जाता है, जब वो आराधना का झूठ पकड़ लेता है, जिससे आराधना पर उसका नाजुक भरोसा टूट जाता है। क्या रेयांश अपने प्यार पर भरोसा कर पाएगा? या वो आराधना का दिल तोड़ देगा? यह जानने के लिए दर्शकों को शो देखना होगा।

कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी फैंस से मिले प्यार और समर्थन का जश्न मनाने के लिए इंदौर पहुंचे। शिवांगी जोशी ने आराधना साहनी का आत्मविश्वास से भरा प्रेरणादायक किरदार निभाने में अपनी खुशी ज़ाहिर की, जो बेबाक होकर अपनी बात कहती है। कुशाल टंडन ने भी इस बात को माना कि उनके किरदार रेयांश लांबा में उनकी थोड़ी झलक है। कुशाल ने बताया कि कैसे एक सही इंसान से प्यार के साथ प्यार को लेकर हमारा नजरिया बदल सकता है।

आराधना साहनी का किरदार निभाने और अपनी इंदौर यात्रा के बारे में बात करते हुए शिवांगी जोशी ने कहा, “मुझे अपने किरदार आराधना के बारे में बहुत पाज़िटिव फीडबैक मिल रहा है। दर्शक, खास तौर से महिलाएं, इस किरदार से जुड़ सकती हैं और इसकी बारीकियां मुझे हर दिन अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस देने के लिए प्रेरित करती हैं। आराधना आत्मविश्वास से भरा एक प्रेरणादायक किरदार है, जो बेबाकी से अपनी राय ज़ाहिर करती है और अपने दिल की बात कहने से पहले दोबारा नहीं सोचती। यही खूबी उसे एक कमाल का इंसान बनाती है। मुझे इस किरदार को निभाने में बहुत मजा आया और मुझे उम्मीद है कि इंदौर के लोग हमारे शो को जरूर देखेंगे। आज इस शहर में अपने फैंस से मिलकर बहुत अच्छा लगा और मैं उम्मीद कर रही हूं कि आज का दिन खत्म होने पर मैं कुछ इंदौरी नमकीन खरीदूंगी।”

रेयांश लांबा का रोल निभा रहे कुशाल टंडन ने कहा, “ऐसा लगता है जैसे रेयांश का किरदार मेरे लिए ही बना है, क्योंकि हमारी कई बातें एक जैसी हैं। लेकिन अपनी मां के साथ उसके खराब रिश्तों के कारण वो अपने साथ अतीत का एक भावनात्मक बोझ लेकर चलता है। उसका मानना है कि औरतें स्वार्थी होती हैं, और प्यार और उलझे हुए जज़्बाती रिश्तों से दूर रहना ही सबसे अच्छा है। लेकिन जब आराधना ने उसका पक्ष लिया और उसकी मां के सामने वो उसके लिए लड़ी तो उसका नजरिया बदल गया और फिर रेयांश का एक अलग ही चेहरा सामने आया। मुझे उम्मीद है कि इंदौर में हमारे फैंस हमारे शो के लिए अपना प्यार बरसाते रहेंगे। मैं वाकई बाहर निकलकर इस शहर के कुछ मशहूर स्ट्रीट फूड को चखने के लिए बेकरार हूं।”

यह शो अपनी तेज रफ्तार कहानी और खूबसूरती से गढ़े गए किरदारों के साथ दर्शकों का दिल लुभा रहा है, जिसके चलते यह भारतीय टेलीविजन का देखने लायक ड्रामा बन गया है। बालाजी टेलीफिल्म्स के निर्माण में बना ‘बरसातें – मौसम प्यार का’ हर सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे प्रसारित किया जा रहा है, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर!