इंदौर। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ 30 जुलाई को इंदौर में भगवान शिव का रुद्राभिषेक करेंगे। विधायक संजय शुक्ला के द्वारा आयोजित किए जा रहे 21 दिवसीय रुद्राभिषेक महोत्सव में पहुंचकर बाणेश्वर कुंड पर कमलनाथ के द्वारा रुद्राभिषेक किया जाएगा। यह कार्यक्रम 30 जुलाई को सुबह 10:00 बजे होगा। कमलनाथ के द्वारा छिंदवाड़ा में बागेश्वर धाम के आचार्य शास्त्री की हनुमान कथा का आयोजन 5 अगस्त से किया जा रहा है । इस आयोजन के पूर्व कमलनाथ इंदौर में संजय शुक्ला के आयोजन में भाग लेकर वहां पर की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे । इस आयोजन की व्यवस्थाओं के हिसाब से छिंदवाड़ा में भी व्यवस्थाओं को संजोया जा सकेगा।
विधायक संजय शुक्ला के द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र में तीन अलग-अलग स्थानों पर एक के बाद एक 21 दिन के रुद्राभिषेक महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में हर दिन ही हजारों की संख्या में क्षेत्र में रहने वाले श्रद्धालु नागरिकों के द्वारा भाग लेकर भगवान शिव की आराधना की जा रही है। विधायक शुक्ला के आयोजन को व्यवस्था के लिहाज से बेहतर आयोजन के रूप में पहचाना जाता है।
वार्ड 4 के श्रद्धालुओं ने किया रुद्राभिषेक
विधायक संजय शुक्ला के द्वारा आयोजित रुद्राभिषेक महोत्सव में आज वार्ड क्रमांक 4 के श्रद्धालुओं के द्वारा रुद्राभिषेक किया गया एरोड्रम रोड पर स्थित नरसिंह वाटिका में 3600 श्रद्धालु पहुंचे और उन्होंने मंत्रों के उद्घोष के बीच में भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व विधायक अश्विन जोशी, नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे , स्वप्निल कोठारी, पार्षद राजू भदोरिया, राजा चौकसे, वंदना शुक्ला, सुनील परिहार, मनजीत टुटेजा , महावीर जैन, पुष्पेंद्र शुक्ला, विपिन गंगवाल, बलराम परिहार ,आनंद मिश्रा, हरीश भावसार, दीपक शुक्ला, दीपू मिश्रा, सुरेश गिरी, मोंटी गोरीरे, सुरेश सुराना, अनिल दुबे, पंकज तिवारी, योगेश दुबे, बिंदु जोशी, कमला जोशी, गिरीश दुबे उपस्थित थे ।