सिंगरौली में CM शिवराज ने किया संत रविदास समरसता यात्रा का शुभारंभ, जिले को दी करोड़ों की सौगात

ashish_ghamasan
Published on:

सिंगरौली। साल के अंत में मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले है और दोनों बड़ी पार्टियां बड़े बड़े ऐलान करने में लगी हुई है। कई लोगों का मानना है कि, इस बार होने वाले विधानसभा चुनाव में कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है, क्योंकि दोनों बड़ी पार्टियां काफी ज्यादा सक्रिय नजर आ रही है। ऐसे में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी लगातार लोगों के बीच पहुंच रहे है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों विकास पर्व के चलते लगातार दौरे कर रहे हैं। आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंगरौली जिले के बैढ़न में संत रविदास समरसता यात्रा का शुभारंभ किया। बता दें ये यात्रा 12 अगस्त को सागर पहुंचेगी। जहां 100 करोड़ की लागत से बनने वाले विश्व के सबसे बड़े संत रविदास मंदिर का भूमिपूजन होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बोले- बैगा जनजाति अति पिछड़ी जाति में शामिल होगी। उन्होंने बैढ़न में संत रविदास समरसता यात्रा का शुभारंभ किया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि संत रविदास समरसता यात्राएं शांति, स्नेह, प्रेम, सद्भाव और आत्मीयता का प्रकटीकरण करते हुए 53 हजार गांव से माटी और 315 नदियों का जल लेकर 12 अगस्त को सागर पहुंचेंगी। यात्रा में शामिल होने वाले संतों को सम्मानित किया गया। संतों ने भी मुख्यमंत्री को संत रविदास जी की जन्म-भूमि की मिट्टी एवं गंगाजल भेंट किया।