Rajyog 2023 : आज यानी मंगलवार को जुलाई माह का अंतिम गोचर होने जा रहा है। आज बुद्धि के राजा बुध ग्रह ने प्रात 04 बजकर 38 मिनट पर कर्क से सिंह राशि में राशि भ्रमण किया है। तत्पश्चात बुध 69 दिनों तक यही रहेंगे और फिर 1 अक्टूबर को रात 08 बजकर 45 मिनट पर बुध ग्रह सिंह राशि से गोचर कर कन्या राशि में प्रवेश करेगा। आज बुध के सिंह राशि में भ्रमण करने पर शुक्र और बुध की युति बनेगी और राजयोग का निर्माण होगा। वही आज चित्रा नक्षत्र के साथ सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है। इसके साथ ही अधिक मास का पहला मंगला गौरी उपवास भी है।
बनेगा लक्ष्मी नारायण राजयोग
वहीं ज्योतिष विद्वानों के मुताबिक, आज 25 जुलाई को शुक्र-बुध के समागम से लक्ष्मी नारायण योग बनने वाला है। हालांकि बुध ग्रह ने सिंह राशि में गोचर कर लिया है और शुक्र इसमें पहले से ही विध्यमान है, जिससे लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण होगा। इसका असर 7 अगस्त तक रहेगा, क्योंकि 7 अगस्त को सुबह 10:37 बजे शुक्र कन्या राशि में भ्रमण करेंगे जिससे लक्ष्मी नारायण योग समाप्त हो जाएगा। शुक्र को ऐशो आराम, सुख सुंदरता और यश का कारक तो बुध ग्रह को बुद्धिमत्ता, विचार करने की शक्ति और बिजनेस का कारक माना जाता है। इस योग से जातकों को धन दौलत के साथ करियर और व्यापार में बड़ा लाभ मिलेगा।
इन राशियों को मिलेगा जबरदस्त धनलाभ
मेष राशि
मेष राशि के जातको के लिए लक्ष्मी नारायण राजयोग धन की बारिश करवाने वाला सिद्ध होगा। आपको लक्ष्मी नारायण राजयोग के चलते विदेश यात्रा होने के भी योग बन रहे हैं। यह लक्ष्मी नारायण राजयोगअत्यंत ही शुभ फल देने वाला सिद्ध होगा। पुराने इंवेस्ट से लाभ होगा साथ ही साथ आमदनी के नए स्रोत बन रहे है। जिससे आपको भविष्य में हर कार्य में सफलता प्राप्त होगी। जातकों के लिए लाभकारी रहने वाला है। इस दौरान भाग्य का साथ मिलेगा जिससे आपके भौतिक सुखों में वृद्धि होगी।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए लक्ष्मी नारायण राजयोग शुभ परिणामों का समय लेकर आया है। इस दौरान आपको ऑफिस में नई जिम्मेदारी मिलेगी। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और प्रसन्नता का अनुभव होगा। नवपंचम राजयोग से मिथुन राशि वालों को आए के नए अवसर प्राप्त होंगे। आपके काम जो बहुत दिनों से पूरे नहीं हो पा रहे थे, उनके पूरे होने की भी संभावना है। जातको को अपने जॉब में नए अवसर मिल सकते हैं। बिजनेसमैन को तगड़ा मुनाफा भी प्राप्त हो सकता है।
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए लक्ष्मी नारायण राजयोग के चलते वृषभ राशि वाले जातकों को नौकरी में नवीन और एक से बढ़कर एक अवसर प्राप्त होंगे। साथ ही साथ आपकी फाइनेंसियल स्थिति स्ट्रांग हो सकती है। आपका बिजनेस तेज गति से आगे बढ़ेगा। आज परिवार के लोग आपका साथ देंगे। चारों तरफ खुशियां रहेगी। आप कपड़े, गिफ्ट, आभूषण आदि की खरीदारी में व्यस्त रह सकते हैं। साथ ही इस समय आपको स्टॉक मार्केट, सट्टा और लॉटरी में धनलाभ हो सकता है।
धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए लक्ष्मी नारायण राजयोग खूब पैसा दिलवाने वाला सिद्ध होगा । आज आपको भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा। इन जातकों की भेंट कुछ नवीन लोगों से हो सकती है जो भविष्य में आपकी सहायता करेंगे। वैवाहिक जीवन में अनेकों खुशियां आने का भी योग बन रहा है। वैवाहिक जीवन मे अच्छा तालमेल रहेगा। साथ ही जीवनसाथी का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। वहीं कारोबारियों को मुनाफा होगा और आय के नए स्रोत खुलेंगे। साथ ही इस समय आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकता है।