अस्पताल से छूटने के बाद आज पहली बार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सार्वजनिक कार्यक्रम में शमिल होंगी. तृणमूल कांग्रेस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी अध्यक्ष कोलकाता में व्हीलचेयर पर रैली करेंगी. इसके बाद दोपहर को हाजरा में एक जनसभा को संबोधित करेंगी.
वहीं पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस की ओर से आज जारी किए जाने वाले चुनाव घोषणा पत्र कार्यक्रम को एक बार फिर टाल दिया गया है. कोलकाता में ममता बनर्जी की रैली के चलते आज टीएमसी अपना घोषणा पत्र आज जारी नहीं करेगी.
दूसरी ओर सियासी घमासान के बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा टीएमसी में शामिल हो गए हैं. एक प्रेस वार्ता में सिन्हा ने कहा कि “मेरे फैसले से लोग चौंक रहे होंगे. मैं पार्टी पॉलिटिक्स से अलग हो गया था. लेकिन आज हमारे देश के मूल्य खतरे में हैं और उनका अनुपालन नहीं हो रहा है. प्रजातंत्र की ताकत हमारी संस्थाओं में निहित है. लेकिन आज हम संस्था कमजोर हो गई है. इसमें देश की न्यायपालिक भी शामिल है.”