रणवीर-आलिया को बड़ा झटका, फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, हुए ये बड़े बदलाव

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: July 23, 2023

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अदाकारा आलिया भट्ट और अभिनेता रणवीर सिंह इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को लेकर काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बनी हुई है, जिसमें में बॉलीवुड इंडस्ट्री के दो दिक्कत कलाकार एक साथ में दमदार किरदार निभाते हुए नजर आने वाले हैं। फिल्म का दोनों कलाकार खूब प्रमोशन करते हुए नजर आ रहे हैं।


बता दें कि, फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में अपनी दस्तक देने वाली है। रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की जोड़ी को देखने के लिए फैंस काफी ज्यादा बेताब नजर आ रहे हैं। फिल्म के गाने पोस्टर रिलीज होने के बाद से ही फिल्म काफी ज्यादा चर्चाओं में बनी हुई है। गौरतलब है कि, आलिया भट्ट और रणवीर सिंह वैसे ही बॉलीवुड की पसंदीदा कलाकारों में गिने जाती है।

लेकिन अब फिल्म से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। बता दे कि, फिल्म रिलीज से पहले सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कई बड़े बदलाव किए हैं। इसको लेकर जानकारी सामने आई है, हालांकि फिल्म को रिलीज करने के लिए सेंसर बोर्ड द्वारा सर्टिफिकेट दे दिए गए हैं। पिछले कुछ समय से लगातार फिल्मों पर सेंसर बोर्ड की कैंची चलती हुई नजर आ रही है।

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ जहाँ गालियों का इस्तेमाल किया गया था, उन्हें हटा दिया गया है। फिल्म में ‘ब्रा’ शब्द को अब ‘आइटम’ में बदल दिया गया है। वहीं पॉपुलर रम ब्रांड ओल्ड मॉन्क की जगह फिल्म में ‘बोल्ड मॉन्क’ शब्द का इस्तेमाल किया जाएगा। इतना ही नहीं जहां भी संसद और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नाम का इस्तेमाल किया गया है। उस डायलॉग और सीन को पूरी तरह से हटा दिया गया है।