गोपीकृष्ण नेमा ने केंद्रीय कार्यालय दिल्ली पर कार्यालय संचालन समिति की प्रथम बैठक में लिया भाग

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: July 22, 2023

बैठक का उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष  नड्डा  ने करते हुए कहा की यह अति महत्वपूर्ण दायित्व निभाने वाली बैठक है एवं देश के सभी कार्यालय आधुनिक सुविधाओं से युक्त हो कार्यकर्ता और आमजन उसे अपना समझे और बगैर संकोच प्रवेश करें यह हम सब की चिंता होना चाहिए प्रदेश कार्यालय और जिला कार्यालय संवाद संपर्क व्यवस्थित हो जहां सरकार हो वहां सरकार से संगठन का तालमेल जहां विपक्ष में हो वहां संघर्ष और कार्य बढ़ाने की योजनाएं बने चुनावी रणनीतियां बनाई जाए कोई भी बैठक निजी स्थानों के बजाय कार्यालय पर ही संपन्न हो ऐसा वातावरण एवं स्थान कार्यालयों पर निश्चित हो प्रभास करने वालों के प्रवास के साधन सुविधा कार्यालय से संचालित हो जिससे संगठन का काम तेजी से आगे बढ़े कोई देखे तो उसे लगे इस छोटे से जिले में में भी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी का कार्यालय कितना व्यवस्थित और सुचारू रूप से चलता है.

गोपीकृष्ण नेमा ने केंद्रीय कार्यालय दिल्ली पर कार्यालय संचालन समिति की प्रथम बैठक में लिया भाग

4 सत्रों में संपन्न बैठक का समापन राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएन संतोष  ने किया और कहा की जैसे शरीर में नाभि स्थल होता है उसी तरह राजनीतिक दल का कार्यालय भी उसका नाभि स्थल है अन्य दलों के कार्यालय है पर नहीं जैसे हैं क्योंकि वहां पर व्यक्तियों के कार्यालय संचालित होते हैं संगठन के नहीं हमारे कार्यालय कार्यकर्ताओं के कार्यालय हैं संगठन के कार्यालय हैं जो हर
गतिविधि का केंद्र है, पार्टी ने विचार कर यह रचना पहली बार की है और आप सब मिलकर इसे सुचारू और सफल बनाएं हम बार-बार मिलेंगे कमियों को दूर करेंगे आपस में चर्चा करेंगे और जिला स्तर तक जाकर कार्यालयों को चाक-चौबंद करेंगे मध्यप्रदेश से प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी पूर्व सांसद आलोक संजर डॉ राजेश मिश्रा भी उपस्थित हुए.

गोपीकृष्ण नेमा ने केंद्रीय कार्यालय दिल्ली पर कार्यालय संचालन समिति की प्रथम बैठक में लिया भाग