इंदौर। बच्चे मन के सच्चे होते हैं और वह प्रकृति प्रेमी भी बहुत ज्यादा होते हैं। इसी का एक अद्भुत और सुंदर नजारा एसजीएसआईटीएस कॉलेज में देखने को मिला जब संत विंसेंट पालोट्टी स्कूल के बच्चे आम की गुठलियों से भरे बैग लेकर कॉलेज में पहुंचे। बच्चों द्वारा एसजीएसआईटीएस प्रबंधन को करीब एक हजार आम की गुठली एकत्रित करके भेट की गई है।
बच्चों द्वारा इस गुठली पिछले आम के सीजन में घर और परिजनों के घर पर खरीदा हुआ आम के गुडली को एकत्रित करके एसजीएसआईटीएस के गार्डन के लिए सौंपी है। एसजीएसआईटीएस डायरेक्टर डॉ राकेश सक्सेना ने बताया है हम इस गुठली को कॉलेज में तैयार की जाने वाली नर्सरी में रोपगे एवं पौधे बनाकर अगले साल वापस दिया जाएगा।