जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, 4 आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: July 18, 2023

पुंछ। जम्मू-कश्मीर के पुंछ के सिंधरा इलाके में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। जॉइंट ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को ढेर कर दिया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, सुरक्षा बलों के बीच पहली मुठभेड़ कल रात करीब 11:30 बजे हुई, जिसके बाद निगरानी उपकरणों के साथ ड्रोन तैनात किए गए। इस ऑपरेशन को त्रिनेत्र ऑपरेशन का नाम दिया गया था।

बता दें कि, ऑपरेशन में मारे गए सभी आतंकवादी विदेशी हैं। जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच आज सुबह भारी गोलीबारी के साथ मुठभेड़ फिर से शुरू हो गई। इस जॉइंट ऑपरेशन में इंडियन आर्मी के स्पेशल फोर्स, नेशनल राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान शामिल थे। ऑपरेशन में मारे गए आतंकवादी संभवतः विदेशी आतंकवादी हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक, बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों के बीच पहली मुठभेड़ सोमवार रात करीब 11:30 बजे हुई थी। इस ऑपरेशन का हिस्सा भारतीय सेना के विशेष बल, राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान थे। ठिकाने से तीन ग्रेनेड और अन्य सामग्री जब्त की गई है। सेना और विशेष अभियान समूह ने काला झूला वन क्षेत्र में तलाश अभियान चलाया। एलओसी से लेकर बॉर्डर तक अलर्ट जारी किया गया था। ऑपरेशन के बाद पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया।