इंदौर : महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं आयुक्त हर्षिका सिंह द्वारा आज प्रातः 8:00 बजे इंदौर शहर में आयोजित जी-20 बैठक के प्रमोशन के लिए 56 दुकान से वॉक फॉर जी 20 को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर महापौर ने कहा कि जी 20 सम्मेलन में विभिन्न देशों के प्रतिनिधि मंत्री गण इंदौर आएंगे और सम्मेलन में भाग लेंगे अतिथि देवो भव के आधार पर हमें उनका स्वागत करना है इसलिए यह आयोजन किया गया है।
दुनियाभर के देश के लोग इंदौर में बैठकर लेबर और एंप्लॉयमेंट पर चर्चा करेंगे जिसका लाभ इंदौर को जरूर मिलेगा महापौर द्वारा इसके साथ नागरिकों से अपील की गई निगम द्वारा शहर में हरियाली बढ़ाने के लिए कल दिनांक 17 जुलाई को हरियाली व सोमवती अमावस्या के अवसर पर शहर में पौधारोपण का महा अभियान शुरू किया है जिसमें आप सब लोगों सम्मिलित होए।
आयुक्त ने कहां कि वॉक फॉर जी 20 का उद्देश नागरिकों को जी-20 के बारे में जानकारी प्राप्त हो हमारे लिए गर्व की बात है कि इतना बड़ा आयोजन हमारे शहर में हो रहा है और आप सब के द्वारा इसमें सहभागिता से इतनी बड़ी संख्या में सम्मिलित होना यह बताता कि यह आयोजन अच्छे से सफल होगा।
इस अवसर पर शहर के विभिन्न संस्थाओं एवं संगठनों के साथ ही 500 से अधिक युवाओं द्वारा ऑनलाइन पंजीयन करा कर वॉक फॉर जी 20 में सम्मिलित हुए, 56 दुकान से आयोजित वॉक फॉर जी 20 जंजीर वाला चौराहा, रेस कोर्स रोड, लैंटर्न चौराहा होते हुए पुन 56 दुकान पर समाप्त हुई, इस दौरान युवाओं में जी 20 बैठक को लेकर नागरिकों को स्वच्छता एवं जागरूकता का संदेश दिया।
निगम द्वारा आयोजित वॉक फॉर जी 20 के 56 दुकान पर समापन के पश्चात युवाओं को पर्यावरण मित्र अभियान के तहत 17 जुलाई को आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में सम्मिलित होने के साथ ही एक-एक पौधा लगाने एवं पर्यावरण मित्र चैलेंज की शपथ दिलाई गई।