लॉस एंजेलिस में प्रीति जिंटा ने करावाया अपने जुड़वा बच्चों का मुंडन, भाई-बहन की तस्वीर हुई वायरल

Deepak Meena
Published:

फिल्मी दुनिया की जानी-मानी अदाकारा प्रीति जिंटा चाहे फिल्मों से दूर हो। लेकिन आज भी हमेशा किसी न किसी बात को लेकर लाइमलाइट का हिस्सा बनी रहती है। प्रीति जिंटा बॉलीवुड की एक दिग्गज अभिनेत्री हैं, जिन्होंने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया।

अदाकारा ने बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकारों के साथ में स्क्रीन शेयर की है, हालांकि शादी करने के बाद अब प्रीति जिंटा पूरी तरह से विदेश में शिफ्ट हो चुकी है। लेकिन समय-समय पर उन्हें भारत में भी देखा जाता है। इतना ही नहीं प्रीति जिंटा विदेश में रहने के बाद भी अपनी भारतीय संस्कृति को पूरी तरह से निभाती हुई नजर आती है।

अपने विदेशी पति के साथ अक्सर प्रीति जिंटा मंदिरों में नतमस्तक होती हुई देखी गई है। लेकिन हाल ही में जो तस्वीरें सामने आई है। उसने सभी का दिल जीत लिया है। बता दें कि, प्रीति जिंटा ने अपने जुड़वां बच्चों का मुंडन लॉस एंजिलिस में करवाया है। इस दौरान की तस्वीरों को उन्होंने शेयर किया है, जिसके बाद से ही प्रीति जिंटा के चाहने वाले उन पर प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Preity G Zinta (@realpz)


अपने दोनों बच्चों की तस्वीरों को शेयर करते हुए प्रीति जिंटा ने कैप्शन लिखा, ‘फाइनली इस वीकेंड मुंडन सेरेमनी हो गई। हिंदू धर्म में बच्चे का पहली बार बाल उतरवाना यानी मुंडन पिछले जन्म की यादों और अतीत से मुक्ति का एक संकेत माना जाता है। ये मुंडन के बाद जय और जिया हैं।’ तस्वीरों में बच्चों का चेहरा तो नहीं दिख रहा है। लेकिन अब इन पर जमकर प्यार लुटाया जा रहा है तस्वीरें को वायरल हो रही है।