Numerology 12 July : इन मूलांक वाले जातकों के वेतन में होगी वृद्धि, नौकरी में मिलेगा प्रमोशन, होगा अकस्मात धन लाभ

Simran Vaidya
Updated on:

Numerology 12 July : चलिए जानते हैं आज 12 जुलाई दिन बुधवार को अंक ज्‍योतिष के द्धारा इन मूलांक वाले जातकों का दिन कैसा रहेगा। अंक ज्योतिष (Numerology) को पढ़कर आप अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब रहेंगे। जैसे दैनिक अंक ज्योतिष (Numerology) आपके मूलांक के आधार पर आपको यह बताएगा कि आज के दिन आपके सितारे आपके अनुकूल हैं या नहीं। आज आपको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है या फिर किस तरह के अवसर आपको प्राप्त हो सकते हैं। दैनिक अंक ज्योतिष (Numerology) की भविष्यवाणी को पढ़कर आप दोनों ही परिस्थिति के लिए तैयार हो सकते हैं, तो चलिए अंक शास्त्र के माध्यम से जानते हैं। किस मूलांक को मिलेगी आज सफलता और आज किसे करना होगा कठिन परिश्रम।

मूलांक 1

 

मूलांक 1वाले जातकों को मिलेगा आज आज संतान सुख। किसी करीबी से शुभ समाचार मिलेगा। बिजनेस में आ रही समस्या होगी समाप्त। कार्य क्षेत्र की नई योजना सफल हो सकती है। सामाजिक कार्यों में अधिक रूचि रहेगी। आपका मनोबल बढ़ेगा। परिवार में मांगलिक कार्य की तैयारी पूर्ण होगी। नए मित्र लाभकारी सिद्ध होंगे जिससे आपकी घनिष्ठ मित्रता होगी।

मूलांक 3

 

मूलांक 3 के जातकों के लिए आज का दिन पुराने विवादों को सुलझाने वाला सिद्ध होगा। आज पुराना धन एवं संपत्ति विवाद होगा हल। कोर्ट कचहरी के विवाद होंगे समाप्त। उधार दिया गया धन मिलेगा वापस। प्रेम संबंधों पर ज्यादा गहन करने का समय हैं। स्वास्थ्य में होगा सुधार।किसी भी महत्वूर्ण फाइल पर पढ़ कर ही साइन करें।

मूलांक 5

 

मूलांक 5 के जातकों को आज धन लाभ होने के साथ ही नौकरी में मिलेगा प्रमोशन। वहीं आपके रात दिन किए गए कठिन परिश्रम से आपको व्यापार में अत्यधिक लाभ होगा। आपके द्वारा उधार दिया गया धन वापस आने में थोड़ा समय लग सकता हैं। नौकरी में उच्च अधिकारी से सहयोग आपके आत्मविश्वास में वृद्धि करेगा।