बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री तो आपने देखी ही होगी जो कि एक सच्ची घटना पर आधारित है। लेकिन अब हाल ही में स्त्री 2 का टीजर रिलीज हो गया है, जिसके बाद से ही लोगों की फिल्मों को देखने के लिए उत्सुकता बढ़ गई है। स्त्री फिल्म में भूतनी मर्दों को ले जाती थी और उनके कपड़े उतार दिया करती थी।
लेकिन स्त्री 2 में कुछ बदला हुआ अंदाज देखने को मिलेगा। फिल्म का टीजर रिलीज होने के बाद से ही लोगों के बीच में फिल्म को लेकर चिंता बढ़ चुकी है। बता दे कि, स्त्री में श्रद्धा कपूर भूतनी को पकड़ते हुए नजर आई थी। लेकिन इस दौरान स्त्री 2 में श्रद्धा कपूर का काफी ज्यादा बदलाव हुआ अंदाज देखने को मिलेगा। जिसमें लोगों की उत्सुकता को ज्यादा बढ़ा दिया है।
View this post on Instagram
गौरतलब है कि फिल्म की शूटिंग चल रही है और हाल ही में श्रद्धा कपूर को चंदेरी गांव जाते हुए मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था। श्रद्धा कपूर पिछले कुछ समय से लगातार अपनी लेटेस्ट लुक के लिए चर्चाओं का विषय बनी हुई थी। ऐसे में फिल्म का टीजर सामने आने के बाद से ही एक बार फिर श्रद्धा कपूर राजकुमार राव की जोड़ी को देखने के लिए उत्साहित नजर आ रहे हैं टीचर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।