इंदौर: मप्र ऊर्जा विभाग ने शासकीय बकाया राशि बिजली वितरण कंपनियाें को जल्दी से जल्दी जमा करने पर बकायादार विभागों को अधिभार में छूट देने की घोषणा की है। इसके विधिवत आदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी को भी प्राप्त हो गए हैं। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि जनवरी 2021 तक विभिन्न विभागों व उपक्रमों पर जितनी राशि बकाया है, उस पर लगे अधिभार (सरचार्ज) में 50 प्रतिशत छूट प्रदान की जाएगी।
यह छूट शासकीय विभागों द्वारा जनवरी तक के बिल की संपूर्ण राशि 31 मार्च 2021 के पहले जमा करने पर ही दी जाएगी। प्रबंध निदेशक तोमर ने बताया कि कंपनी क्षेत्र के सभी 15 जिलों में शासकीय विभागों व उपक्रमों पर करोड़ों रुपये बकाया राशि व अधिभार भी करोड़ों रुपये में है। इस तरह जनवरी तक के सभी बिलों का भुगतान कर शासकीय विभाग व उपक्रमों शासन द्वारा दी जा रही 50 प्रतिशत अधिभार छूट का लाभ लेकर करोड़ों रुपये की छूट भी प्राप्त की जा सकती हैं।